Police Raid Uncovers Fake Plastic Pipe Manufacturing in Niyaamatabad नकली प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Raid Uncovers Fake Plastic Pipe Manufacturing in Niyaamatabad

नकली प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी

Chandauli News - नियामताबाद के औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की, जहां नकली प्लास्टिक पाइप बनाए जा रहे थे। बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट पाइप, कच्चा माल और मशीनरी जब्त की गई। इस मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 11 May 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
नकली प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद । अलीनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र फेज दो में शनिवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में छापेमारी हुई। इसमें पुलिस ने फैक्ट्री में ब्रांड के नाम पर नकली प्लास्टिक की पाइप बनाए जाने का खुलासा किया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में डुप्लीकेट पाइप जब्त कर लिए गए। जिनकी सप्लाई उत्तर प्रदेश और बिहार में होने की सूचना थी। सीओ राजीव सिसोदिया की देखरेख में छापेमारी की कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में लंबे समय से नकली पाइप बनाकर बाजार में बेचे जा रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा।

मौके पर भारी मात्रा में नकली पाइप, कच्चा माल और मशीनरी बरामद की गई। ये पाइप नामी कम्पनी के लोगो और पैकेजिंग के साथ तैयार किए जा रहे थे, ताकि ग्राहकों को धोखा दिया जा सके। कंपनी प्रतिनिधि डॉ. ऋषि कुलश्रेष्ठ ने अलीनगर थाने में इस मामले में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि अरविंद कुमार सिंह और रामसिंह नामक व्यक्ति उक्त फैक्ट्री का संचालन करते हैं। इस कम्पनी से बने नकली पाइपों की बिक्री से उनकी कंपनी की साख को नुकसान पहुंच रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि इस गोरखधंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। नकली पाइपों की सप्लाई से बाजार में न केवल ग्राहकों को ठगा जा रहा था, बल्कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे थे। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य कनेक्शनों की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।