Pakistan said committed to ceasefire with India nawaz Sharif thanked Trump पाकिस्तान बोला- भारत के साथ सीजफायर को लेकर प्रतिबद्ध; शरीफ ने ट्रंप को दिया धन्यवाद, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan said committed to ceasefire with India nawaz Sharif thanked Trump

पाकिस्तान बोला- भारत के साथ सीजफायर को लेकर प्रतिबद्ध; शरीफ ने ट्रंप को दिया धन्यवाद

शाम को देश को संबोधित करते हुए शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय नेताओं और दूसरे देशों का आभार जताया और कहा कि पाकिस्तान को विश्वास है कि जल बंटवारा, कश्मीर और अन्य विवादित मुद्दों को अब हल किया जा सकता है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान बोला- भारत के साथ सीजफायर को लेकर प्रतिबद्ध; शरीफ ने ट्रंप को दिया धन्यवाद

भारत द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन के आरोपों के बाद पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि वह भारत के साथ किए गए सीजफायर समझौते को ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि पाकिस्तान के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही उसके ड्रोन हमले और मोर्टार शेलिंग राजस्थान के बाड़मेर और जम्मू-कश्मीर के बारामुला जैसे सीमावर्ती जिलों में रिपोर्ट किए गए थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में दावा किया कि उसकी सेनाएं जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति को संभाल रही हैं। उसने भारत पर ही संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया।

पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “हम मानते हैं कि संघर्षविराम के सहज क्रियान्वयन में कोई भी मुद्दा उचित स्तर पर संवाद के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए। जमीनी स्तर पर तैनात सैनिकों को भी संयम बरतने की सलाह दी जाती है।”

यह बयान उस समय आया है जब दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देश 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनावपूर्ण सैन्य टकराव में उलझे हुए हैं। हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी।

भारत ने पाक पर साधा निशाना

इससे पहले भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों का भारतीय सेना मजबूती से जवाब दे रही है। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान से आग्रह करते हैं कि वह इन उल्लंघनों को गंभीरता से ले और स्थिति को जिम्मेदारी से संभाले। हमारी सेनाओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि सीमा पर उल्लंघन दोहराया जाता है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाए।”

पाकिस्तान ने अमेरिका को दिया धन्यवाद

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीजफायर समझौते का स्वागत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद किया। उन्होने कहा, “हम राष्ट्रपति ट्रंप की क्षेत्र में शांति के लिए की गई सक्रिय भूमिका की सराहना करते हैं। अमेरिका द्वारा इस परिणाम को संभव बनाने में निभाई गई भूमिका के लिए हम आभारी हैं।”

उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो का भी उल्लेख किया। दोनों के योगदान को उन्होंने दक्षिण एशिया में शांति की नई शुरुआत करार दिया। शाम को देश को संबोधित करते हुए शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय नेताओं और दूसरे देशों का आभार जताया और कहा कि पाकिस्तान को विश्वास है कि "जल बंटवारा, कश्मीर और अन्य विवादित मुद्दों को अब हल किया जा सकता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।