सड़क के किनारे खड़े टैंकर में घुसी बाइक, दो दोस्तों की मौत
Hardoi News - संडीला/बेनीगंज में हरदोई-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक टैंकर से बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई। 21 वर्षीय रोशन और 17 वर्षीय राज बाइक से भवानीपुर दिवाई संस्कार से लौट रहे थे। गंभीर चोटों के बाद...

संडीला/बेनीगंज। हरदोई-लखनऊ नेशनल हाईवे पर संडीला कस्बा में औद्योगिक क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े टैंकर में बाइक सवार घुस गए। इससे बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरगंज निवासी रोशन 21 वर्ष गांव के ही अपने साथी राज सक्सेना 17 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर बालामऊ कछौना क्षेत्र के भवानीपुर दिवाई संस्कार में शामिल होने शुक्रवार को गए थे। वहां से शाम को वापस बाइक से दोनों राज के ननिहाल संडीला कोतवाली क्षेत्र के जामू गांव जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में हरदोई लखनऊ नेशनल हाईवे पर संडीला कोतवाली क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े टैंकर में पीछे से दोनों बाइक सवार घुस गए।
इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर लखनऊ रेफर कर दिया। देर रात में दोनों की लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। रोशन मेहनत मजदूरी करता था जबकि राज सक्सेना हाई स्कूल का छात्र था। वह बेनीगंज कस्बा में स्थित गांधी इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता था। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।