Delhi weather forecast: rain and thunderstorm alert today, heat will increase again after 2 days Delhi Weather : दिल्ली में आज आंधी-तूफान संग आएगी बारिश, 2 दिन बाद फिर बढ़ेगी गर्मी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi weather forecast: rain and thunderstorm alert today, heat will increase again after 2 days

Delhi Weather : दिल्ली में आज आंधी-तूफान संग आएगी बारिश, 2 दिन बाद फिर बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग ने रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान, अगले दो दिनों के भीतर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Weather : दिल्ली में आज आंधी-तूफान संग आएगी बारिश, 2 दिन बाद फिर बढ़ेगी गर्मी

राजधानी दिल्ली में शनिवार को कई स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। इस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार को भी आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है। आज अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में दिल्ली का पारा चढ़ेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। मानक वेधशाला सफदरजंग में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। 

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार की सुबह से ही तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ धूप और तेज होती गई। तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया। दोपहर 1 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में घने बादल छाने लगे। तेज हवा के साथ कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। 

दिल्ली के लोधी रोड मौसम केन्द्र ने सबसे ज्यादा 17.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है। तेज हवा और बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 80 से 45 फीसदी तक रहा। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को दिन के ज्यादा समय धूप निकलेगी, लेकिन बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। रविवार को अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 

वहीं, मौसम की इन गतिविधियों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। सीपीसीबी के मुताबिक, शनिवार की शाम 6 बजे दिल्ली का औसत वायु गणवत्ता सूचकांक 190 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।