National Lok Adalat Expediting Justice with 1301 Cases Resolved लोक अदालत: ऋण से जुड़े नष्पिादित मामलों से 35 लाख ऑन स्पॉट रिकवरी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNational Lok Adalat Expediting Justice with 1301 Cases Resolved

लोक अदालत: ऋण से जुड़े नष्पिादित मामलों से 35 लाख ऑन स्पॉट रिकवरी

मोतिहारी में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1301 मामलों का निपटारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला जज देव राज त्रिपाठी और अन्य अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर बैंक ऋण से जुड़े 833 मामलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 11 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत: ऋण से जुड़े नष्पिादित मामलों से 35 लाख ऑन स्पॉट रिकवरी

मोतिहारी, विधि संवाददाता। अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे मुकदमों के बोझ को कम करना है। समाज के वंचित लोगों तक सस्ता सुलभ व शीघ्र न्याय पहुंचे, यही गांधी जी के सोच का वैकल्पिक न्याय व्यवस्था है। आपसी सहमति के आधार पर निपटारे से कम समय में बिना खर्च निपटारा हो जाने से आपसी प्रेम व सद्भाव बना रह जाता है। उक्त बातें राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला जज देव राज त्रिपाठी, प्रभारी डीएम मुकेश कुमार सन्हिा, विधज्ञि संघ के महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार की प्रभारी सचिव अपर न्यायाधीश श्वेता सिंह ने किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1301 मामलों का निपटारा किया गया। जिसमें विभन्नि न्यायालय में लंबित 459 बैंक ऋण से जुड़े 833 मामले शामिल हैं । बैंक ऋण से जुड़े नष्पिादित मामलो से ऑन स्पॉट रिकवरी लगभग 35 लाख रुपए हुए । अधिक से अधिक मामलों के निपटारे व कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिवक्ताओं को शामिल किया गया था। न्यायाधीश राकेश कुमार तिवारी, बृजेश कुमार ,अमलेश कुमार सिंह, सीमा कुमारी ,न्यायिक दंडाधिकारी मंजीता कुमारी, प्रश्नजीत सिंह, गरिमा सिंह ,नसीम नजर, राहुल रंजन, शिवम सिंह, कुमारी रिंकू, रंजीत कुमार चौधरी, शांभवी वत्स ,अनुराग गर्ग श्रीनिवास शर्मा ,अर्चना कुमारी ,नेहा नैयर आदि के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में 17 ,सिकरहना ढाका स्थित अनुमंडल न्यायालय में तीन तथा अरेराज में एक तीन सदस्य पीठ का गठन किया गया था। गर्मी को लेकर पक्षकारों को पेयजल व बैठने का समुचित प्रबंध किया गया था। जिला जज श्री त्रिपाठी स्वयं घूम कर कार्यक्रम संचालन का जायजा ले रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।