नाथनगर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बेहतर होगी
भागलपुर में नाथनगर के पास चंपा नदी के नजदीक एक नया पावर सब स्टेशन बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर लगभग 31 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एसबीपीडीसीएल ने ठेका एजेंसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है और टेंडर भरने की...

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर में एक नया पावर सब स्टेशन का निर्माण नाथनगर में चंपा नदी के नजदीक होगा। एसबीपीडीसीएल ने पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए ठेका एजेंसी बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके निर्माण पर करीब 31 करोड़ खर्च होंगे। एसबीपीडीसीएल की ओर से जारी निविदा के तहत टेक्निकल बिड खोलने की तिथि 25 जून निर्धारित की है। वहीं, टेंडर भरने की अंतिम तिथि 24 जून रखी गयी है। नाथनगर सब डिवीजन के सहायक अभियंता ने बताया कि चंपा नदी के पास पावर सब स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है। पावर सब स्टेशन बनने से पश्चिमी शहर की आपूर्ति व्यवस्था सुधरेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।