एईएस के इलाज को दस बेड का तो लू के इलाज को 30 बेड का वार्ड तैयार
एईएस के इलाज को दस बेड का तो लू के इलाज को 30 बेड का

भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल से लेकर मायागंज अस्पताल तक में लू व एईएस के इलाज को लेकर तैयारी मुकम्मल हो चुकी है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिले निर्देश के बाद मायागंज अस्पताल में एईएस के इलाज के लिए दस बेड का वार्ड तो लू के इलाज के लिए 30 बेड का एसी वार्ड तैयार कर लिया गया है। हालांकि मायागंज अस्पताल में अब तक एक भी लू के मरीज इलाज के लिए नहीं पहुंचे हैं। वहीं सदर अस्पताल में दस बेड का लू वार्ड तैयार कर लिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि लू व एईएस के मरीजों को चिह्नित करने के लिए जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारी को निर्देश दिया गया है।
साथ ही कहा गया है कि इसके मरीज मिले तो उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दें। लू को लेकर अब एंबुलेंस चालक व इएमटी होंगे प्रशिक्षित लू को लेकर मरीजों को कैसे प्राथमिक इलाज करते हुए उन्हें अस्पताल तक पहुंचाना है, को लेकर जिले के सभी एंबुलेंस चालक व इसमें तैनात इएमटी (इमरजेंसी मेडिसिन टेक्नीशियन) को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सदर अस्पताल समेत जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल व सीएचसी-पीएचसी प्रभारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संचालित एंबुलेंस के चालक व इएमटी को लू से बचने व लू के मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा सेवा देकर अस्पताल पहुंचाने संबंधी प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। साथ ही ट्रेनिंग देने के बाद इसकी सूचना जिला मुख्यालय को भी दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।