नवनियुक्त ग्रामीण पुलिस का पारण परेड, दिलाई गई शपथ
धनबाद पुलिस केंद्र में 231 नवनियुक्त ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) का पारण परेड आयोजित किया गया। डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी हृदीप एचपी जनार्दनन ने परेड की सलामी ली और जवानों को शपथ दिलाई। चयनितों को 60...

धनबाद पुलिस केंद्र में नवनियुक्त ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) का पारण परेड आयोजित किया गया। शनिवार को डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी हृदीप एचपी जनार्दनन ने परेड की सलामी ली। नवनियुक्त जवानों को शपथ दिलाई। धनबाद जिले में 231 चौकीदार नियुक्त हुए थे। बहाली प्रक्रिया के बाद चयनितों को 60 दिनों की ट्रेनिंग दी गई। नवनियुक्त 231 लोगों में 184 पुरुष व 47 महिला शामिल हैं। मौके पर ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एडीएम लॉ एंड आर्डर पियूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।