Mother s Day Celebrations in Private Schools Creative Activities and Competitions बच्चों ने दिखाई माताओं के प्रति स्नेह व कृतज्ञता, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsMother s Day Celebrations in Private Schools Creative Activities and Competitions

बच्चों ने दिखाई माताओं के प्रति स्नेह व कृतज्ञता

Hathras News - फोटो 29 सेंट जोंस स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम बच्चों ने दिखाई माताओं के स्नेह व कृतज्ञताबच्चों ने दिखाई माताओं के स्नेह व कृतज्ञताबच्चों ने दिखाई म

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 11 May 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने दिखाई माताओं के प्रति स्नेह व कृतज्ञता

फोटो 29 सेंट जोंस स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम फोटो 31 लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में मनाया मदर्स डे फोटो 32 आरबीएस पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम फोटो 33 बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम फोटो 35 एसएसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम मातृ दिवस के मौके पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम हाथरस: मातृ दिवस के मौके पर शनिवार को निजी स्कूलों में विभिन्न गतविधियां आयोजित की गई। विद्यार्थियों में 'मातृ-दिवस' के पूर्व दिवस पर विद्यार्थियों में माताओं के प्रति सम्मान और प्रेम-भाव को प्रकट करने हेतु विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया। लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

तथा विद्यालय के चारों हाउसों के मध्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजित गतिविधियों के अंतर्गत सब-जूनियर वर्ग के छात्रों द्वारा मातृ-दिवस पर सुंदर और भावपूर्ण कविताओं का पाठ किया गया। जिसमें कक्षा 1 से निशा प्रथम, देवांशी व सरिता द्वितीय, कक्षा 2 से प्रियल राना प्रथम, नियति राना व रिया भारद्वाज द्वितीय, कक्षा 3 से समीक्षा सिंह प्रथम, शौर्य चौधरी व आशी गोस्वामी द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों ने अपनी माताओं के प्रति स्नेह और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए 'ग्रीटिंग कार्ड बनाए। जिनमें जूनियर वर्ग से कृपा (गोविंद हाउस) व माधव चौधरी (कृष्णा हाउस) प्रथम, देवांश कुमार (माधव हाउस) द्वित्तीय एवं सीनियर वर्ग से माही चौधरी (कृष्णा हाउस) व दिशा (केशव हाउस) प्रथम, गरिमा शर्मा व गुंजन गार्गी (कृष्णा हाउस) द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। सेंट जॉन्स स्कूल मोहनगंज में मातृ दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया l इस अवसर पर बच्चों के द्वारा अपनी प्यारी माँ के सम्मान में कविता,मनमोहक नृत्य व क्राफ्ट प्रस्तुत किए गए l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुचेता जॉन ने कहा आज का यह कार्यक्रम माँ के मातृत्व को सम्मान देने के लिए रखा गया है l संचालन मीरा पाठक के द्वारा किया गया l इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य विपिन सिंह, सोनल अग्रवाल, शीतल शर्मा, छाया ,रितिका कुलश्रेष्ठ, सुनीता वर्मा, कशिश वार्ष्णेय, रिया जैन, निधि चौधरी, अंजलि वर्मा, शिखा वार्ष्णेय, मोनिका, शोभा, अभिषेक सिंह, शुभम शर्मा दीपशिखा,ओमवती चौधरी आदि शिक्षिक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं l कार्यक्रम के अन्त में सुचेता जॉन ने सभी को मातृदिवस की शुभकामनाएं दीं l राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर में छोटे बच्चों के द्वारा विद्यालय में मदर्स डे तथा रेड डे का आयोजन बड़े ही भावनात्मक और रचनात्मक ढंग से मनाया गया। जिसमें स्कूल के खासतौर पर नन्हे-मुन्हें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चे काले रंग एवं लाल रंग की थीम पर सुंदर पोशाकों में सजे हुए मासूमियत और उत्साह के साथ भाग ले रहे थे। प्रधानाचार्य कपिल भाटिया ने छोटे बच्चों के अध्यापकों का धन्यवाद व्यक्त किया। एसएसडी पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि सीओ रामप्रवेश राव ने माताओं और बच्चों को मातृत्व दिवस पर शुभकानाओं का संदेश दिया गया। महिला प्रकोष्ठ अधिकारी सुनीता मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी विमल शर्मा, डिस्ट्रिकट कॉर्डिनेटर ऑफ यूनिसेफ तरुण सिंह, वन स्टॉप हेड मनीषा भारद्वाज और यूनिसेफ मेंबर इमरान शाहिद, प्रबंधक दिनेश सेकसरिया , प्रधानाचार्य डॉ. गणेश पाटिल की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य डॉ. जी डी पाटिल ने कहा कि महान मातृत्व ही महान पुरुषों को जन्म देता है। माताओं के त्याग, परिश्रम और दूरदृष्टि से ही भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, एडिशन व छत्रपति शिवाजी जैसे महापुरुषों का निर्माण होता है। सलेमपुर स्थित श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय में मदर डे का आयोजन किया गया , विद्यालय के संस्थापक रोरन सिंह तथा विद्यालय के बच्चो कि माता शिखा शर्मा ,आरती सेंगर,मिथलेश आदि ने सयुक्त रूप से माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यार्थियों की माताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा विद्यालय के छात्राओ द्वारा स्वगात्गान का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुभाष सेंगर और उप प्रधानाचार्य महेश विष्ट,प्रतिभा शर्मा, विनीता दत्त, अर्चना उपाध्याय , रूबी मदनावत, शबाना बानो, बबिता माहौर,मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।