उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान
Rampur News - नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी के कारण लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। प्रतिदिन 8 से 10 घंटे बिजली गुल होना आम बात हो गई है। रात में लो वोल्टेज के कारण कूलर और पंखे काम नहीं कर रहे हैं।...

नगर सहित ग्रामीण इलाकों में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचोली की समस्या से लोग परेशान है। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन कई बार लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है। कि तेज धूप है । उमस ने सभी को परेशान करके रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचोली में अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है । रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है एक दिन में 8 से 10 घंटे बिजली गुल होना आम बात हो गया है।
शनिवार को नगर सहित ग्रामीण इलाकों में उमस वाली गर्मी में 10 घंटे बिजली गुल रही। रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते हैं। बिजली की आंख मिचोली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी इसका कोई समय सारणी ही नहीं है । बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।