86 बेटिकट यात्री से वसूला 58375 रुपये का जुर्माना
गंदगी फैलाने के आरोप पर दो यात्री से 400 रुपये जुर्माना ट्रेन के समय

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर मालदा डिविजन के अधिकारी लगातार अभियान चलाकर बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूल रहे हैं। शनिवार को भी भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की टीम ने 86 यात्रियों को बेटिकट पकड़ कर 58375 रुपये जुर्माना वसूला। दो यात्रियों को गंदगी फैलाने पर 400 जुर्माना लगाया। सुरक्षा इंतजामों के बीच रेलवे ने अवैध प्रवेश पर रोक लगा दिया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने उन्हीं लोगों को प्रवेश देने के लिए कहा है जिनके पास यात्रा टिकट व प्लेटफार्म टिकट हो उन्हीं को प्लेटफार्म पर आने दिया जाए। घंटों पहले वेटिंग रूम में आकर बैठने वाले यात्रियों को भी ट्रेन के समय आने को बोला जा रहा है।
चीफ टिकट इंस्पेक्टर डीके चौरासिया ने अपने साथ चार लोगों को चेकिंग पर लगाकर बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।