दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में दिव्यांगजनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 10 नेत्र रोगियों का इलाज, 12 श्रवण बाधितों को रेफर और 22 से 25 अस्थि रोग मरीजों को...

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यकतानुसार उन्हें परामर्श, उपचार तथा रेफरल की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 10 नेत्र रोगियों का मौके पर इलाज कर प्रबंधन किया गया, वहीं 12 श्रवण बाधित मरीजों को बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया। इसके अतिरिक्त 22 से 25 अस्थि रोग (ऑर्थो) मरीजों को भी जांच उपरांत आवश्यक चिकित्सा सेवा दी गई। मौके पर अस्पताल के डॉ. अनुपम दत्ता, चिकित्सा पदाधिकारी इंचार्ज, डॉ. आशीष कुमार, चिकित्सक डॉ. मसूर आलम एवं डॉ. रंजीत मिश्रा ने मरीजों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिया।
शिविर के सफल आयोजन में अस्पताल प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, लिपिक संतोष कुमार, बीएचएम ओमप्रकाश कुमार तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर सफदर आलम की अहम भूमिका रही। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे और उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही इस नि:शुल्क चिकित्सा सेवा की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।