Removal of 92 Structures for NH 139W Construction in Hajipur जिला प्रशासन ने एनएच निर्माण के लिए वैशाली अंचल में 92 स्ट्रक्चर को हटाया, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsRemoval of 92 Structures for NH 139W Construction in Hajipur

जिला प्रशासन ने एनएच निर्माण के लिए वैशाली अंचल में 92 स्ट्रक्चर को हटाया

एनएच 139 डब्ल्यू फोरलेन बन जाने के बाद पटना से वैशाली की दूरी घटकर 40 किलोमीटर हो जाएगी एनएच 139 डब्ल्यू फोरलेन बन जाने के बाद पटना से वैशाली की दूरी घटकर 40 किलोमीटर हो जाएगी एनएच 139 डब्ल्यू फोरलेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 11 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
जिला प्रशासन ने एनएच निर्माण के लिए वैशाली अंचल में 92 स्ट्रक्चर को हटाया

हाजीपुर। निज संवाददाता एनएच 139 डब्ल्यू के निर्माण में बाकरपुर-मानिकपुर रोड सेक्शन में बाधक बने भवनों, शेड, पोल्ट्री फार्म आदि कुल 92 स्ट्रक्चर को हटा दिया गया है। यह अभियान दो दिनों से चल रहा है। एनएच निर्माण के रास्ते आ रहे पूरे स्ट्रक्चर एवं अतिक्रमण के हटने तक यह जारी रहेगा। 200 से अधिक स्ट्रक्चर को हटाया जाना है। इसमें से अभी दो दिन में 92 स्ट्रक्चर हटा दिए गए हैं। एनएच 139 डब्ल्यू फोरलेन के बन जाने के बाद पटना से वैशाली की दूरी घटकर 40 किलोमीटर हो जाएगी और यह करीब आधे घंटे में तय की जा सकेगी।

यहां बाकी बच्चे स्ट्रक्चर को हटाने के लिए कल भी अभियान जारी रहेगा। एसडीएम ऑफिस से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। एनएच निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है और मुआवजे का भुगतान भी हो चुका है। अतिक्रमण हटाने को लेकर दिन भर सड़क पर रहे अधिकारी शनिवार को दिन भर चले पूरे अभियान के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी पदाधिकारी गोविंद कुमार, हाजीपुर के एसडीएम राम बाबू बैठा, महुआ के एसडीएम किसलय कुशवाहा के साथ दंडाधिकारी के रूप में वैशाली के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और बीपीआरओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। हाजीपुर- 04- शनिवार को एनएच 139 डब्ल्यू के निर्माण में बाकरपुर-मानिकपुर रोड सेक्शन में अतिक्रमण स्ट्रक्चर हटवाते अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।