बीएलओ को दी जा रही, तीन दिवसीय प्रशिक्षण
लालगंज। संवाद सूत्र निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी वैशाली के निर्देश पर लालगंज विधानसभा 124 अंतर्गत लालगंज एवं भगवानपुर प्रखंड के बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण...

लालगंज। संवाद सूत्र निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी वैशाली के निर्देश पर लालगंज विधानसभा 124 अंतर्गत लालगंज एवं भगवानपुर प्रखंड के बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को लालगंज प्रखंड सभागार में शुरु हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 124 लालगंज सह डीसीएलआर सोनी कुमारी, सब इलेक्शन ऑफिसर ज़ेबा मोबीन, बीडीओ नीलम कुमारी एवं ट्रेनर सुभाष बैठा, सब ट्रेनर तरुण कुमार द्वारा दिया गया। जिसमें बूथ संख्या एक से सत्तर तक के बीएलओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आये ट्रेनर सुभाष बैठा ने प्रशिक्षु बीएलओ की चुनाव में मतदाताओं की अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, मतदाता सूची में से मृत मतदाताओं का नाम हटाने और नए-नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बताया।
लालगंज-01-शनिवार को बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को लालगंज प्रखंड सभागार में शुरु हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।