समग्र सेवा अभियान के तहत 218 मामले का हुआ निष्पादन
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत छह पंचायतों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। कुल 410 आवेदन में से 218 का निष्पादन हुआ है, जबकि 192 आवेदन लंबित हैं।...

चेहराकलां,संवाद सूत्र। छह पंचायतों में डा.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसुचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल प्राप्त आवेदन की संख्या 410 में 218 निष्पादित किया गया है। शेष 192 लंबित है। बीडीओ विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के छह पंचायतों के निर्धारित स्थलों पर शिविर का आयोजन किया गया। जिनमें कहरटियां बुजुर्ग, चेहराकलां, बस्ती सरसिकन, छौराही, अबाबकरपुर, अख्तियारपुर सेहान पंचायत शामिल है। लंबित आवेदन पत्र से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को निष्पादित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।