सहदेई में मिशन जिंदगी के तहत लोगों ने किया रक्त दान
सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र मिशन जिंदगी के तहत सहदेई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। जहां पर लोगों ने स्वेच्छा से ब्लड डोनेट किया। मिशन जिंदगी के तहत सहदेई के सामुदायिक...

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र मिशन जिंदगी के तहत सहदेई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। जहां पर लोगों ने स्वेच्छा से ब्लड डोनेट किया। इस मौके पर अस्पताल के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह शिविर जिला स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर लगाया गया। यहां सीएचसी प्रभारी डा. सुनील कुमार केसरी, बीडीओ प्रिया कुमारी, शिक्षक अखिलेश कुमार, डा. गरीबनाथ पाण्डेय, लेखापाल रितेश कुमार के अलावा समाजसेवियों ने सहयोगात्मक भूमिका निभाई। जिला टीम से आए टीम ने लोगों से ब्लड डोनेट कराया। यहां आठ लोगों ने रक्तदान किया। बताया गया कि रक्तदान महादान होता है। इससे दूसरों की जान बच सकती है।
रक्तदान करने से कोई दिक्कत नहीं आता। जबकि उससे एक कीमती जान बच सकती है। रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सहदेई- 02-सहदेई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन जिंदगी के तहत शिविर में रक्त दान करते हुए शिक्षक अखिलेश कुमार व मौजूद बीडीओ व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।