RJD Organizes Discussion on Social Justice in Arwal Leaders Promise Job Opportunities and Welfare Schemes लालू ने गरीबों को अधिकार दिलाने का किया काम, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRJD Organizes Discussion on Social Justice in Arwal Leaders Promise Job Opportunities and Welfare Schemes

लालू ने गरीबों को अधिकार दिलाने का किया काम

अरवल, निज संवाददाता।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 1990 में लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने संवैधानिक शक्ति का प्रयोग करते हुए गरीबों को अधिकार दिलाने का काम किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 10 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
लालू ने गरीबों को अधिकार दिलाने का किया काम

अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई के द्वारा शनिवार को सामाजिक न्याय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन सम्राट अशोक भवन बैदराबाद में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगजीवन राम ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 1990 में लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने संवैधानिक शक्ति का प्रयोग करते हुए गरीबों को अधिकार दिलाने का काम किया। लोगों को अपने अधिकार के लिए लड़ने का शक्ति प्रदान किया इसी तरह नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी 17 महीने के अल्पकाल की सरकार में उन्होंने 5 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया।

आरक्षण का दायरा बढ़कर 75 प्रतिशत लागू करने का काम किया लेकिन सरकार जैसे ही बदली तो वर्तमान सरकार आरक्षण को लागू नहीं किया। परिचर्चा के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने कहा कि जब बिहार में तेजस्वी सरकार बनेगी तब हम लोगों ने माई बहन मान योजना के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे, वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़कर₹1500 रुपये, हर महीने हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री, निशक्तता, विधवा, दिव्यांग जनों को₹400 से बढ़कर 1500 पेंशन दी जाएगी। वहीं लाखों युवाओं को नौकरियां दी जाएगी। प्रदेश में उद्योग धंधे लगाए जाएंगे। पलायन रुकना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद अर्जुन राय, मो यूसुफ सलाहुद्दीन, गणेश भारती, ताल केश्वर ठाकुर, विक्रांत यादव, रविंद्र सिंह,घनश्याम प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार, रामेश्वर चौधरी, रामबाबू चौधरी, प्रवीण यादव, अभय सिंह आदि उपस्थित थे। फोटो- 10 मई अरवल- 13 कैप्शन- अरवल में बैठक करते राजद जिला इकाई के नेता व कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।