Severe Shortage of Doctors and Staff at Banma Eitahari Community Health Center सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा में सुविधा की कमी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSevere Shortage of Doctors and Staff at Banma Eitahari Community Health Center

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा में सुविधा की कमी

बनमा ईटहरी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों और कर्मियों की भारी कमी है। अस्पताल में 24 घंटे की सेवा प्रदान करने में कठिनाई हो रही है। कच्ची सड़क की वजह से मरीजों और कर्मियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 11 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा में सुविधा की कमी

सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों और कर्मियों का भारी अभाव है। चिकित्सको और कर्मियों के अभाव के कारण 24 घंटे की सेवा देने में अस्पताल कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में दर्जनों पद रिक्त पड़े हैं। अस्पताल में चिकित्सक और कर्मियों की कमी : लगभग 27 साल बाद अपना जमीन और अपना मकान स्वास्थ्य विभाग को मिलने के बाद अस्पताल में सुविधाएं तो बढ़ा दी गई है। मगर सुविधाएं बढ़ते ही चिकित्सक और कर्मियों की घोर कमी खलने लगी है। अस्पताल प्रशासन की मानें तो अब यहां पर 7 चिकित्सा पदाधिकारी, 6 जीएनएम, 6 एएनएम, 4 पारा मेडिकल वर्कर / ड्रेसर, 2 प्रयोगशाला प्रावैधिक, 1 फर्मासिस्ट तथा 2 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की होना अतिआवश्यकता बन गई है।

इसके अलावा दन्त चिकित्सक की भी आवश्यकता है। चुंकी दन्त चिकित्सक के अभाव में लाखों रूपये की लागत से वर्षो पहले जिला मुख्यालय के द्वारा भेजी गई सामान जंग के हवाले व बर्बाद हो रहा है। एक्स-रे मशीन की भी आवश्यकता हो गई है। कच्ची सड़क से हो रही है परेशानी : अस्पताल पहुंचने में कर्मियों तथा मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चुंकी अस्पताल से मुख्य सड़क पर करीब पौने एक किलोमीटर की दूरी की बनी सड़क पूर्णत: कच्ची है। नवनिर्मित इस कच्ची सड़क पर कर्मियों व मरीजों को जाने आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर पूरा सड़क कीचड़मय बन जाती और सुखार में धूलकण से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कर्मियों तथा मरीजों के द्वारा जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण कराने की मांग जिला प्रशासन से किया गया है। सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा अस्पताल : यह अस्पताल बहुत जल्द ही सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। जो कि अस्पताल के अंदर और बाहर पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके लिए पहल शुरू कर दी गई है। जल्द इस पर काम किया जाएगा। मरीजो की बढ़ रही संख्या : नये भवन में शिफ्ट होने तथा 24 घंटे की सेवाएं शुरू होते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कर्मियों की मानें तो रोजाना अस्पताल सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच कर अपना इलाज करवा रहे हैं। जो रोजाना इसकी बढ़ोत्तरी ही देखी जा रही है। अब हर प्रकार के इलाज करवाने के लिए मरीज पहुंच रहे हैं। क्या कहते हैं अस्पताल प्रबंधक: अस्पताल प्रबंधक मो महबूब आलम ने बताया कि अस्पताल तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है। वहीं 24 घंटे सेवाएं देने में कर्मियों की कमी झेलनी पड़ रही है। इसके लिए जिला मुख्यालय को अवगत कराया गया है। अस्पताल प्रांगण में जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु पहल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।