सिंगल में बिहार के मेडल की उम्मीद टूटी, डबल्स में है आशा
आज बालक और बालिका में डबल्स का होगा मुकाबला पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स की

सिंगल में बिहार के मेडल की उम्मीद टूटी, डबल्स में है आशा आज बालक और बालिका में डबल्स का होगा मुकाबला पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स की विजेता जोड़ी पर होगी नजर भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में शनिवार को बैडमिंटन का महाकुंभ शुरू हो गया है। प्रतियोगिता में सिंगल बालक-बालिका में बिहार के मेडल की उम्मीद टूट गई है, लेकिन महिला डबल्स में अब भी बिहार की उम्मीद है। रविवार को बालिका डबल में बिहार की श्रीजा एवं वैभवी सिंह का मुकाबला तमिलनाडु की अनन्या अरुण और अंजना मणिकंदन के साथ होगा।
जबकि बालक डबल्स में बिहार के पराग सिंह और रणवीर सिंह का मुकाबला महाराष्ट्र-2 के ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव के साथ होगा। मैच दोपहर बाद 3.00 बजे से शुरू होगा। आज के मैच : कोर्ट नंबर-1 : बालक डबल पराग सिंह व रणवीर सिंह (बिहार) बनाम ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव (महाराष्ट्र) बालिका डबल इशिका बरूह कश्यप व लक्ष्य राजेश (कर्नाटक) बनाम श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी (महाराष्ट्र) बालिका डबल अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन (तमिलनाडु) बनाम श्रृजा व वैभवी सिंह (बिहार) -------- सिंगल क्वार्टर फाइनल बालिका सिंगल अधीरा राजकुमार (तमिलनाडु) बनाम स्नोई गोस्वामी (उत्तर प्रदेश) बालिका सिंगल अंश नेगी (उत्तराखंड)-1 बनाम जागेशर सिंह खानगुर्रा (पंजाब) बालक सिंगल हेमाम मालेंगनबा सिंह (मणिपुर)-13 बनाम संथोष (तमिलनाडु) बालक सिंगल निश्चल चंद (उत्तराखंड) बनाम सर्वेश महेश यादव (महाराष्ट्र)-2 -------------- कोर्ट नंबर-2 : बालक डबल अमित राज एन व हार्दिक दिव्यांश (कर्नाटक) बनाम मनन कुमार व वंश देव (दिल्ली) बालिका डबल दिव्य मनोज शेट्टी व सिंचाना सी (कर्नाटक) बनाम लक्ष्मी रिद्धिमा देवीनेनी व सूर्यानेनी सरायु (तेलांगना) बालक डबल अर्णव शर्मा व जगजीत सिंह कजला (राजस्थान) बनाम चरण राम टिप्पाणा व हरि किशन (आंध्र प्रदेश) --------- सिंगल : क्वार्टर फाइनल बालिका सिंगल में तन्नू चंद्र (चंडीगढ़)-1 बनाम चेल्लूरी यशिला रितिका (गोवा) बालिका सिंगल पारूल चौधरी (राजस्थान) बनाम शौर्य राजेंद्र माधवी (महाराष्ट्र) बालिका सिंगल निशिका हेमंत गोखे (महाराष्ट्र) बनाम ऋषिका नंदी (दिल्ली) बालक सिंगल प्रणव एम (कर्नाटक) बनाम बोब्बा अखिल रेड्डी (तेलांगना)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।