NCC Group Headquarters Meerut Major General Vikram Kumar Inspects Cadets and Honors Martyrs देश सेवा के लिए हमेशा रहें तैयार : मेजर जनरल विक्रम , Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNCC Group Headquarters Meerut Major General Vikram Kumar Inspects Cadets and Honors Martyrs

देश सेवा के लिए हमेशा रहें तैयार : मेजर जनरल विक्रम

Meerut News - मेरठ के एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में मेजर जनरल विक्रम कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कैडेट्स से बातचीत कर उन्हें संयम और साहस का संदेश दिया। 200 कैडेट्स ने शहीदों की मूर्तियों की सफाई की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 11 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
देश सेवा के लिए हमेशा रहें तैयार : मेजर जनरल विक्रम

मेरठ। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ में शनिवार को मेजर जनरल विक्रम कुमार एडीजी एनसीसी डायरेक्डेड ने औचक निरीक्षण किया। एनसीसी कैडेट्स से बातचीत की और व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही इस माहौल में संयम, साहस के साथ रहने का संदेश दिया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और संबोधित किया। 71 बटालियन एनसीसी के बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार मेरठ व केके इंटर कॉलेज मेरठ के 200 कैडेट्स ने गांधी आश्रम मेरठ में शहीदों की मूर्तियों की सफाई कराकर फूलमालाएं पहनाई। यहां से देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के लिए पैदल मार्च व रैली करते हुए बुढ़ाना गेट पहुंचे, जहां पर शहीद मंगल पांडे की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शहीद स्मारक पर जाकर नमन किया।

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ में मेजर जनरल विक्रम कुमार ने सभी कैडेट्स को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ की ओर से 71 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। चीफ एनसीसी अधिकारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।