दिव्यांग बच्चों के बीच उपकरणों का वितरण
चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत शनिवार को पाँच बच्चों को शिक्षा और दैनिक जीवन के उपकरणों का वितरण किया गया। रिसोर्स शिक्षक पॉल अब्राहम ने दिव्यांग बच्चों की...

चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना समावेशी शिक्षा विभाग के रिसोर्स रूम (पुराना कस्तूरबा बालिका विद्यालय) में शनिवार को समावेशी शिक्षा प्रभाव के तहत पांच बच्चों के बीच शिक्षा और दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का वितरण किया गया। मौके पर रिसोर्स शिक्षक पॉल अब्राहम ने बताया कि दिव्यांग बच्चे अपनी बौद्धिक क्षमता से समाज में कई उत्कृष्ट कार्यों को अंजाम दिया है। सरकार द्वारा उनके विकास हेतु प्रयासरत रहते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। इस मौके पर रिसोर्स शिक्षिका श्वेता कुमारी, रूपश्री मोहंती, अरुण पोद्दार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।