निजी क्लीनिक के बाहर दो पक्षों के बीच सरेराह मारपीट, तीन घायल
Amroha News - शनिवार दोपहर रहरा बाईपास मार्ग पर एक निजी अस्पताल के बाहर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चले। इस झड़प में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस वीडियो के...

रहरा बाईपास मार्ग किनारे निजी अस्पताल के बाहर दो पक्षों के बीच शनिवार दोपहर मामूली कहासुनी के बाद जमकर लाठी-डंडे चले। मौके पर अफरातफरी मच गई। मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मारपीट का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर रही है। शनिवार दोपहर कोतवाली नगर के हाता चौराहे के निकट दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें कालाखेड़ा निवासी अनीस व मोहल्ला कुरैशियान निवासी शाहनवाज व सतपाल घायल हो गए।
मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के घायल कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अनीस व शाहनवाज को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। दोनों ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। उधर, मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।