बेटा मेरी चिंता छोड़, सरहद की सुरक्षा में जान की परवाह न करना
Kushinagar News - शैलेन्द्र मिश्र पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना, निज संवाददाता।सीज फायर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच अब हालात बदल गये हैं। इसके बावजूद पाकिस्त

शैलेन्द्र मिश्र पडरौना, निज संवाददाता। सीज फायर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच अब हालात बदल गये हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान बार्डर पर तैनात जिले के रहने वाले सैनिकों की माताओं को अपने बेटों की जान से ज्यादे देश के सरहद की सुरक्षा की चिंता है। इन माताओं ने अपने कलेजे पर हाथ रखकर अपने बेटों को यह संदेश दी है कि बेटा मेरी चिंता छोड़ देश की सरहद की सुरक्षा में अपनी जान की परवाह न करना। ऐसी माताओं पर जनपद के सभी लोगों को नाज है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात छुट्टी पर घर आए खड्डा क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोनहा निवासी बीएसएफ के जवान रविप्रकाश यादव पुत्र स्व. जयनारायण यादव को उनकी विधवा मां प्यारी देवी ने भारत पाकिस्तान युद्ध को देखते हुए देश की सेवा के लिए जम्मू कश्मीर बार्डर पर भेज दिया।
उनकी मां का कहना है कि उनका बेटा काफी वर्षो से बीएसएफ जवान के तौर पर बार्डर पर तैनात रहा है। एक माह के लिए छुट्टी पर घर आया था लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को देखते हुए उसकी छुट्टी रद्द हो गई। इसके चलते इसी 3 मई को वापस ड्यूटी के लिए जम्मू कश्मीर बार्डर पर जाना पड़ा। अगर देश के लिए उनका बेटा बलिदान भी हो जाता है तो उन्हें गर्व होगा। इसी तरह 9 वीं राजपूत बटालियन में कैप्टन पद पर जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात खड्डा क्षेत्र के ग्राम लखुआ लखुई निवासी राहुल गुप्ता की 5 जून को रिंग सेरेमनी तय होने के बाद भी उनकी विधवा मां मेवाती देवी पत्नी स्व. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने देश की सेवा के लिए अपने बेटे को जम्मू कश्मीर बार्डर पर भेज दिया। मां का कहना है कि उन्हें गर्व है कि इस मुश्किल घड़ी में उनका बेटा देश के काम आ रहा है। भारत को आंख दिखाने वाले आतंकवादियों को उनका बेटा चून चून मारेगा। ------------- ऑपरेशन सिन्दुर शुरू होते ही देश की सीमा पर रवाना हो गया जवान पाकिस्तान सीमा पर तैनात पटहेरवा क्षेत्र के आर्मी का जवान जो छुट्टी में अपने घर आया था एक बुलावे पर देश भक्ति का नारा लगाते अपनी सीमा पर रवाना हो गया। इस जवान के हौसला अफजाई में उसके मित्रों ने इनका भरपूर साथ देते हुए हाथ में राष्ट्रीय ध्वज देकर विदा किया। कुचिया मठिया निवासी जय प्रकाश गुप्ता आर्मी का जवान है। उसके बुलावा आने की सूचना पर उसके गांव के घर के मित्रों ने भारत माता की जय नारे के साथ हाथ में राष्ट्रीय ध्वज के साथ उसे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ले जाकर विदा किया। धौरहरा निवासी जवान मुनीब यादव, सिंदुरिया निवासी राजकुमार गुप्ता, पटहेरवा निवासी राजकुमार यादव, भूषण यादव सेना में अलग अलग बटालियन में तैनात हैं और छुट्टियों में घर आये थे लेकिन अचानक बदले हालात में एक बुलावे पर अपनी अपनी ड्यूटी के लिये तुरन्त निकल गए। जाते समय इनके घर गाव के मित्रों ने सम्मान के साथ इन्हें विदा किया। इनकी माताएं उन्हें यह दिलासा दे रहीं थी कि बेटा मेरी चिंता छोड़ सरहद की सुरक्षा में अपनी जान की परवाह न करना। --------------- नदवा विशुनपुर के 11 युवा सरहद की सुरक्षा में फाजिलनगर ब्लॉक के नदवा विशुनपुर गांव के एक साथ 11 युवा देश की सरहद की सुरक्षा में डटे हुए हैं। वे छुट्टियों में घर आये थे मगर जैसे ही भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की सूचना आयी वे अपनी माताओं के साथ परिवार के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर देश की सुरक्षा को सीमा की ओर रवाना हो गये। इस गांव का विश्व प्रताप राव कर्नल है। नरेन्द्र सिंह थल सेना में है और उसकी विधवा मां प्रभावती देवी गृहणी हैं। राजन सिंह थल सेना में है और उसकी विधवा मां विंदा देवी भी गृहणी हैं। मृत्युंजय सिंह एयर फ़ोर्स में है और उसकी माता कांति देवी हैं। मुख़्तार गुप्ता थल सेना में है, उसकी मां नहीं हैं । अभिषेक सिंह थल सेना में हैं और उसकी भी मां नहीं हैं। इसी गांव का त्रिभुवन गुप्ता, चंदन सैनी, राजू ठाकुर, राजन गोंड एवं राजू गोंड भी सेना के जवान हैं जो पाकिस्तान सीमा पर तैनात हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।