महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजन
बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधिबेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के साहबगंज पंचायत अंतर्गत केरबार महा दलित टोला में शनिवार को डा अंबेडकर स

बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के साहबगंज पंचायत अंतर्गत केरबार महा दलित टोला में शनिवार को डा अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नल जल योजना, आवास योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, बिजली, आंगनबाड़ी सहित सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। लोगों की समस्याने सुनी गई और आवेदन भी लिए गए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा काउंटर लगाकर दवा का भी वितरण किया गया। शिविर में नोडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण दास, विकास मित्र इंदु कुमारी, आवास सहायक ब्रह्मदेव यादव, एएनएम अंजना कुमारी, निभा कुमारी, खुशबू कुमारी, अंबिका कुमारी, आशा कार्यकर्ता अनिता कुमारी, बिंदु कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका सरिता देवी, पर्यवेक्षिका सबनम कुमारी, किसान सलाहकार अनिता देवी, जीविका की सामुदायिक उत्प्रेरक चंदा देवी, स्वक्षता पर्यवेक्षक लक्ष्मण पंडित, प्रधानाध्यापक केदार पंडित, टोला सेवक संजन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।