Power Outage in Varanasi Apartment Due to DPH Center Negligence मीटर लगाने के लिए काट दी बिजली, 50 फ्लैटों में अंधेरा, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPower Outage in Varanasi Apartment Due to DPH Center Negligence

मीटर लगाने के लिए काट दी बिजली, 50 फ्लैटों में अंधेरा

Varanasi News - वाराणसी के मंडुवाडीह स्थित एक अपार्टमेंट में शनिवार को डीपीएच उपकेंद्र की लापरवाही के कारण लगभग 50 फ्लैटों की बिजली रात 11 बजे तक गुल रही। मीटर बदलने के लिए दोपहर 12 बजे बिजली काटी गई थी। बाशिंदों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 11 May 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
मीटर लगाने के लिए काट दी बिजली, 50 फ्लैटों में अंधेरा

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीपीएच उपकेंद्र के अधिकारियों की लापरवाही से शनिवार को मंडुवाडीह स्थित एक अपॉर्टमेंट अंधेरे में डूबा रहा। रात 11 बजे तक लगभग 50 फ्लैटों की बत्ती गुल रही। मीटर बदलने के नाम पर दोपहर 12 बजे बिजली काट दी गई थी। इस पर बाशिंदों ने रात में हंगामा किया। इसके बाद पहुंचे कर्मचारियों ने लाइन जोड़ने का काम शुरू किया। अपार्टमेंट में रहने वाले वस्त्र मंत्रालय के सदस्य धर्मेंद्र त्रिपाठी, अनूप सिंह, राम सिंह, अरुण तिवारी, अरविंद पांडेय, बृजेश जायसवाल, मनोज दुबे, विनोद पांडेय ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता शुभम पांडेय को जानकारी देने का प्रयास किया गया तो उनका सीओजी नंबर बंद था।

उपकेंद्र के एसडीओ जितेंद्र प्रसाद को प्रकरण बताया गया लेकिन उन्होंने मौके पर आने के बजाए कर्मचारी को भेज दिया। एसडीओ जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि अपार्टमेंट में प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा था। एक दो फ्लैट की लाइन बंद थी, जिसे बाद में चालू कर दिया गया। अपार्टमेंट में रहने वालों के अनुसार दोपहर 12 बजे कर्मचारी मीटर बदलने आये थे और कनेक्शन खोलकर चले गए। इससे करीब 50 फ्लैटे की बिजली गुल हो गई। शाम तक कर्मचारी नहीं लौटे तो डीपीएच उपकेंद्र पर जानकारी दी गई लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं बरती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।