ठेका लेने में एजेंसियों की रुचि नहीं, अब तीसरी बार सैंडिस का टेंडर जारी
दूसरी बार दो एजेंसियों ने ठेका लेने में दिखाई रुचि, टेक्निकल बिड में सफल थे

भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड का टेंडर एक बार फिर से रद्द हो गया है। इसका कारण कार्य एजेंसियों का ठेका लेने में रुचि नहीं लेना है। दूसरी बार भी टेंडर फाइनल होकर चयनित एजेंसी से एग्रीमेंट की प्रक्रिया नहीं हो सकी। दोनों ही एजेंसी पटना की सर्जिकल सिक्यूरिटी एंड कंसल्टेंसी और लउनऊ की जुपिटर शक्ति कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने सैंडिस कंपाउंड के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए टेंडर भरा था। दोनों टेक्निकल बिड में सफल हुई थी। इतना ही नहीं जुपिटर शक्ति कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से तो फाइनेंसियल बिड भी खुल गया था। इस बीच टेंडर रद्द कर दिया गया।
वहीं एक बार फिर से तीसरी बार स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से तीसरी बार टेंडर जारी हुआ है। हालांकि इसके नियम-शर्त में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले के टेंडर की तरह ही ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की अवधि तीन वर्षों के लिए निर्धारित है, जबकि एक साल के लिए रिजर्व प्राइस 60 लाख रुपये रखा गया है। वहीं टेंडर भरने की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है। प्री-बिड मीटिंग 19 मई और टेक्निकल बिड खोलने की तिथि 28 मई तय की गई है। इसके बाद फाइनेंसियल बिड खुलने के साथ ही एजेंसी का चयन पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि सैंडिस कंपाउंड की सुविधा व्यवस्था पर करीब 44.60 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। बावजूद इसके यहां अव्यवस्था का आलम है। बर्बाद सामानों का आकलन करना भी अब होगा मुश्किल सैंडिस कंपाउंड की सुविधाएं जब एक बार फिर से शुरू होंगी तो यहां के सामानों की बर्बादी का मूल्यांकन करना कठिन होगा, क्योंकि कई सामान देखरेख के अभाव में टूट चुके हैं। वहीं चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के खेलने का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। लाइटिंग व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। कई जगहों की लाइट टूट चुकी है। इसके अलावा सैंडिस के कैफेटेरिया, पार्किंग, किड्स पार्क, ओपेन एयर थियेटर, नाइट शेल्टर, क्लिवलैंड मेमोरियल पार्क, स्टेशन क्लब में कैफेटेरिया व रेस्टोरेंट समेत अन्य सुविधाओं का लाभ भी लोग नहीं ले पा रहे हैं। कब-कब निकला टेंडर पहला टेंडर : 14 दिसंबर, 2024 दूसरा टेंडर: 15 फरवरी, 2025 तीसरा टेंडर : 07 मई, 2025 कोट------ सैंडिस कंपाउंड के लिए टेंडर अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। फिर से टेंडर जारी हुआ है। टेंडर का टेक्निकल बिड खुलने की तिथि 28 मई है। -पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, भागलपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।