Severe Heat Wave Hits Bhagalpur Temperature Surges to 40 C 14 दिन बाद फिर दिन का पारा पहुंचा 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Heat Wave Hits Bhagalpur Temperature Surges to 40 C

14 दिन बाद फिर दिन का पारा पहुंचा 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार

इससे पहले 24 से 26 अप्रैल के बीच लगातार रहा दिन का पारा 40.0 डिसे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
14 दिन बाद फिर दिन का पारा पहुंचा 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते चार दिनों में दिन का पारा 9.1 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ चुका है तो वहीं 14 दिन के बाद एक बार फिर से शनिवार को अधिकतम तापमान का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इससे पहले 24 से 26 अप्रैल के बीच दिन का पारा लगातार 40.0 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा। शनिवार को न केवल भीषण गर्मी का प्रकोप रहा, बल्कि 27 अप्रैल के बाद पहली बार अधिकतम आर्द्रता भी 50 प्रतिशत से नीचे हो गया। जिससे शनिवार को लोगों को शुष्क गर्मी का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो रविवार को दिन में गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

लेकिन सोमवार और मंगलवार को फिर से अधिकतम तापमान का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहेगा। 0.7 डिसे दिन का तो 0.9 डिसे रात का पारा चढ़ा बीते 24 घंटे के दौरान दिन का पारा 0.7 डिग्री सेल्सियस व रात का पारा 0.9 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 2.9 व तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे 48 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 33 प्रतिशत पर आ गई। वहीं बीते 24 घंटे में 4.2 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही। आज गर्मी के तेवर होंगे नरम तो कल-परसों फिर भीषण गर्मी बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और समीपवर्ती दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी से 4.5 किमी ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से रविवार को जहां अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आएगी तो वहीं सोमवार एवं मंगलवार को दिन का पारा 40.0 से 41.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।