पुलिस की पिटाई के विरोध में सपा-कांग्रेस और बसपा ने एसएसपी ऑफिस घेरा
Meerut News - मेरठ के इंचौली के लावड़ में पुलिस द्वारा महिलाओं पर लाठियां बरसाने का मामला सामने आया है। सपा, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने एसएसपी ऑफिस पर धरना दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर...

मेरठ। इंचौली के लावड़ में कुछ दिनों पहले पुलिस द्वारा एक परिवार की महिलाओं पर लाठियां भांजने का मामला तूल पकड़ गया है। शनिवार को सपा, कांग्रेस और बसपा पदाधिकारियों ने एसएसपी ऑफिस पर धरना दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस की पिटाई करते वीडियो भी शेयर किया। सपा विधायक अतुल प्रधान, जिलाध्यक्ष पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों पर दर्ज मुकदमे को लेकर रोष जताया। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। विधायक ने कार्रवाई न होने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्तरीय महापंचायत का ऐलान किया है। लावड़ कस्बे के खारी कुआं निवासी कविता और उसके परिवार के लोगों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
सपा विधायक ने बताया कि बुधवार को कविता के पति सुशील और उसके छोटे भाई अनिल के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। इसी बीच वहां से फैंटम पर गुजर रहे थाने के दो दरोगा दोनों को जबरदस्ती थाने ले जाने लगे। परिवार के लोगों ने विरोध किया तो दरोगाओं ने थाने से पुलिस बुला ली। आरोप है इसके बाद पुलिस ने पुरुषों और महिलाओं पर लाठियां बरसाते हुए बुरी तरह पीटा। सबको ले जाकर हवालात में डाल दिया। अनिल और सुशील के परिवार पर पुलिस पर हमले का आरोप लगाते हुए एक दरोगा की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दोनों भाइयों और उनकी मां को जेल भेज दिया। सपा विधायक ने चेतावनी दी कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें बर्खास्त नहीं किया तो महापंचायत लावड़ में आयोजित होगी। महिला आयोग में उठाया जाएगा मामला उन्होंने प्रकरण को एससी-एसटी और महिला आयोग में उठाने की बात कही। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे एसपी क्राइम को सपा विधायक अतुल प्रधान, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जीतू नागपाल, किशन सिंह जाटव, बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष प्रधान, शाहजंहा सैफी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी, जुबैर, आमिर रजा ने ज्ञापन सौंपा। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि जांच ट्रांसफर कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।