राष्ट्रीय लोक अदालत: 153459 वादों का किया गया निस्तारण
Deoria News - देवरिया में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 153459 वादों का निस्तारण किया गया। जिला जज राममिलन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर अदालत की शुरुआत की। कुल...

देवरिया, निज संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सुलह-समझौत के आधार पर 153459 वादों का निस्तारण किया गया। जिला जज राममिलन सिंह व अन्य न्यायिक अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। जिला जज ने कुछ वादों का निस्तारण कर इसकी शुरूआत की। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा कुल 49 मामलों का निस्तारण कर 3,82,85,000 रुपये की धनराशि प्रतिकर के रूप में दिलाया। इसी तरह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बद्री विशाल पाण्डेय के द्वारा 13 तथा अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ब्रजेश मणि त्रिपाठी के द्वारा 11 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
विशेष न्यायाधीश (एस0सी0एस0टी ) सुभाष चन्द्र मौर्य द्वारा 3 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-04 हरिराम द्वारा 29 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0-प्रथम मृदांशु द्वारा 1 वाद तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0-द्वितीय जगन्नाथ द्वारा 1 वाद व अन्य सभी सम्बन्धित न्यायिक अधिकारीगण के द्वारा कुल 2174 वादों तथा राजस्व विभाग, बैंक व अन्य विभागों के द्वारा 1,51,285 वादों को निस्तारण किया गया। इस प्रकार इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल मिलाकर 1,53,459 मामलों का निस्तारण किया गया। प्रतिकर, जुर्माना एवं अन्य मामलों में कुल 4,49,15,423 रुपये की धनराशि का सेटलमेण्ट किया गया। नोडल अधिकारी/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिखा रानी जायसवाल, मनोज कुमार तिवारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।