बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है:प्रमोद सागर
Rampur News - बहुजन समाज पार्टी के एक कैडर कैंप की समीक्षा बैठक मीरपुर में हुई। जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर ने सेक्टर कमेटियों के गठन पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं को अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने के लिए कहा।...

बहुजन समाज पार्टी के एक कैडर कैंप विधानसभा चमरोआ के मीरपुर में सेक्टर कमेटी की समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर बसपा जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर ने कहा की इस वक्त जिले में सेक्टर कमेटियों का गठन और समीक्षा का कार्य चल रहा है। कहा कि सभी साथी जल्द से जल्द सभी कमेटियों का गठन कर समय से काम को पूरा करें और जो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता हैं या पदाधिकारी हैं वे अपने-अपने घरों पर बहुजन समाज पार्टी का झंडा अवश्य लगाए । आगे कहां बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है और मिशन का कार्य हर वक्त चलता रहता है चाहे हमारी सरकार हो या ना हो, हम अपने संगठन को मजबूत करते रहेंगे।
इस अवसर पर रमेश श्रीवास्तव, शेंकी सागर, दिनेश सागर, दीपक सागर,रमेश सागर, जसराम सिंह, सोरन सिंह ,सोमपाल सिंह, रूपराम सिंह, विजय सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।