Nitish Kumar to Visit Bhagalpur on May 13 Helicopter Landing at Mukheria Village मुखेरिया में बनेगा दो हेलीपैड, सीएम सीधे उतरेंगे जगदीशपुर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNitish Kumar to Visit Bhagalpur on May 13 Helicopter Landing at Mukheria Village

मुखेरिया में बनेगा दो हेलीपैड, सीएम सीधे उतरेंगे जगदीशपुर

भागलपुर स्थित रनवे पर भी बनेगा दो हेलीपैड डीएम ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
मुखेरिया में बनेगा दो हेलीपैड, सीएम सीधे उतरेंगे जगदीशपुर

भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी 13 मई को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर सीधे कार्यक्रम स्थल मुखेरिया गांव उतरेगा। यह गांव जगदीशपुर की खिरीबांध पंचायत में है। डीएम ने शनिवार शाम सीएम के कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही पदाधिकारी सारी तैयारी समय के अंदर पूरी करेंगे। इधर, भागलपुर हवाई अड्डा स्थित रनवे पर भी दो हेलीपैड निर्माण का निर्देश दिया गया है। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दोनों हेलीपैड स्थल को लेकर अनापत्ति सहित तकनीकी डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

परिसदन में भी पुख्ता सुविधा उपलब्ध रखने के लिए एनडीसी को निर्देश दिया गया है। सीएम सैंडिस कंपाउंड में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के समापन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक, भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है कि वर्तमान हवाई अड्डा परिसर में दो हेलीपैड के निर्माण के लिए जगह चिह्नित करते हुए मानक के अनुरूप काम शुरू कराएं। इसके लिए हेलीपैड की बेरिकेडिंग और हेलिपैड के चारों तरफ पानी का छिड़काव कराने से लेकर हेलीपैड (हवाई अड्डा) के चारों ओर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। हेलीपैड के पास फ्लावर पॉट की उपलब्धता, हेलिकॉप्टर से आने वाले सभी वीवीआईपी के लिए लायजन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने, हेलीपैड के निकट चाय एवं स्नैक्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी भी तय की गई है। डीएम ने हवाई अड्डा स्थित लाउंज की मरम्मत, रंग-रोगन और शौचालय की मरम्मत कार्य कराने की जिम्मेदारी वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मोहन को दिया गया है। हेलीपैड पर कारकेड के लिए स्थल चिह्नित करने, हेलिकॉप्टर के पायलट के लिए लायजन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना और उनके लिए वाहन एवं भोजनादि की व्यवस्था करने को कहा गया है। आमलोगों के लिए बेरिकेडिंग, वाहन पार्किंग, हेलीपैड से मुख्य सड़क तक सड़क को ठीक कराने आदि का निर्देश दिया गया है। डीएम ने मुखेरिया गांव में भी हेलीपैड निर्माण कराने को लेकर भवन प्रमंडल को जिम्मेदारी दी है। यहां वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी को स्थल चिन्हित करते हुए मानक के अनुरूप दो हेलीपैड का निर्माण कराने को कहा गया है। हेलीपैड की बेरिकेडिंग कराने से लेकर यहां चारों तरफ पानी का छिड़काव कराने, हेलीपैड के चारों तरफ साफ-सफाई कराने, वहां अस्थायी वीवीआईपी ग्रीन रूम एवं शौचालय का निर्माण कराने को कहा है। वीवीआईपी के लिए वाहन पार्किंग, हेलीपैड तक जाने के लिए सम्पर्क पथ और मार्ग को ठीक कराने, लोगों के लिए बेरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया है। हेलिकॉप्टर के पायलट के लिए लायजन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने एवं उनके लिए वाहन एवं भोजनादि की व्यवस्था का निर्देश वरीय पदाधिकारी को दिया गया है। ............ मुखेरिया में कई योजनाओं का रिमोट से सीएम करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास मुखेरिया गांव में मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास सीएम की सभा भी होगी। इसमें मनरेगा के तहत क्रियान्वित कराई गई योजनाओं को समय से पूरा कराने, कार्यक्रम के लिए नाम पट्टिका लगाने, डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान से संबंधित पंडाल का निर्माण कराने व सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर बुके (पौधे) की उपलब्धता, आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत, मैदान में स्टॉल के लिए पंडाल की जगह चिह्नित करने, सभी विभागों से शिलान्यास एवं उद्घाटन के लिए योजनाओं की सूची प्राप्त करने और शिलापट्ट का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। यहां रिमोट से शिलापट्ट का अनावरण किया जाएगा। मुखेरिया एवं बैजानी गांव का एक पेज का रिपोर्ट बनाने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।