रोबोट बनाएंगे छात्र, डिजाइन थिंकिंग भी सीखेंगे
हिन्दुस्तान विशेष स्टेम एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए सितंबर में पटना में

भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्कूली छात्र रोबोट बनाएंगे, डिजाइन थिंकिंग के बारे में भी जानेंगे। छात्र अब न सिर्फ डिजाइन थिंकिंग की शिक्षा लेंगे, बल्कि आम लोगों की जरूरतों को समझकर उसके अनुसार उत्पाद तैयार करने की विधि जानेंगे। इस दिशा में उन्हें सक्षम बनाने के लिए स्टेम (एसटीईएम) शिक्षा पद्धति के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से तैयारी की गई है। दरअसल, स्कूली छात्रों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग तथा मैथमेटिक्स आधारित वैज्ञानिक पद्धति की स्टेम शिक्षा दिये जाने की तैयारी शिक्षा विभाग ने की है। इसमें छात्रों को इन विषयों के माध्यम से रोजगारपरक शिक्षा दी जाएगी।
इसको लेकर पटना में 12 और 13 सितंबर को नेशनल टीचर्स कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसमें सीबीएसई बोर्ड के शिक्षकों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग तथा मैथमेटिक्स को किस तरह से आम लोगों की दिनचर्या के साथ जोड़ते हुए उनकी जरूरतों के अनुसार इसका उपयोग किया जाए, इसपर चर्चा की जाएगी। इस आयोजन में देश-विदेश के सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक भी शामिल होंगे। शिक्षकों को एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर लाना आयोजन का उद्देश्य इस नेशनल टीचर्स कॉन्फ्रेंस 2025 ऑन एसटीईएम एजुकेशन का उद्देश्य शिक्षकों को एक साथ एक प्लेटफॉर्म लाना है। साथ ही सभी को अपने-अपने आइडियाज एक-दूसरे से शेयर करने का मौका भी मिलेगा। इससे न सिर्फ किसी एक स्कूल के छात्रों बल्कि देशभर के बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्रों को इस आइडिया का लाभ मिल सकेगा। इस आयोजन में बोर्ड के स्कूलों के वैसे कोई भी शिक्षक हिस्सा ले सकेंगे, जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ हो। इसके अलावा 18 अगस्त तक आयोजन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। आयोजन में शामिल होने वाले शिक्षकों में से कुल तीन के सबसे बेहतर पेपर का चयन किया जाएगा। यह चयन समिति में शामिल देश स्तरीय सदस्य करेंगे। इन तीन में टॉप पहला पेपर 12 सितंबर को पटना में आयोजित समारोह में एनटीसी में प्रस्तुत किया जाएगा। जबकि दूसरे और तीसरे पेपर की पोस्टर प्रस्तुति की जाएगी। इस बाबत सीबीएसई के जिला समन्वयक सुमंत कुमार ने बताया कि इससे न सिर्फ शिक्षक बल्कि छात्रों को भी काफी लाभ मिलेगा। शिक्षक छात्रों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग तथा मैथमेटिक्स संबंधित विषयों को बेहतर तरीके से बता और समझा पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।