Special Development Camp in Singrhiya Village for SC ST Welfare Programs सिंगरहिया ग्राम में लगा विशेष विकास शिविर, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSpecial Development Camp in Singrhiya Village for SC ST Welfare Programs

सिंगरहिया ग्राम में लगा विशेष विकास शिविर

घोड़ासहन प्रखंड के समनपुर पंचायत के सिंगरहिया ग्राम में डा.अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों के व्यक्तियों को लोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 11 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
सिंगरहिया ग्राम में लगा विशेष विकास शिविर

घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। डा.अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन शनिवार को घोड़ासहन प्रखंड के समनपुर पंचायत के सिंगरहिया ग्राम में राजस्व पदाधिकारी सकलदेव कुमार के नेतृत्व में किया गया। श्री कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों में लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ कर ऑन स्पॉट लाभ दिलाना है। इस क्रम में योजनाओं के आच्छादन के लिए सम्बंधित विभागों से ऑफ लाईन व ऑन लाईन आवेदन प्राप्त करने तथा नष्पिादन के लिए लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर के दौरान राज्य सरकार के 22 विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया गया, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड, राशन कार्ड, वद्यिालय मं नामांकन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं।

मौके पर राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार, विकास मत्रि धीरेन्द्र राम, टोला सेवक मनीष कुमार, रोजगार सेवक अजबलाल यादव, जीविका की संगीता कुमारी, सेविका गीता कुमारी, कार्यालय सहायक सुधीर कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।