Leopard Intrudes Home in Bheta Village Family Escapes Unharmed भेटा गांव में प्रशासक के घर में घुसा गुलदार, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsLeopard Intrudes Home in Bheta Village Family Escapes Unharmed

भेटा गांव में प्रशासक के घर में घुसा गुलदार

शनिवार की रात, भेटा गांव में एक गुलदार प्रशासक के घर में घुस गया। कमरे में उनकी पत्नी और पांच साल की बेटी सोई हुई थीं। प्रशासक उमेश कुमार ने शोर मचाया, जिससे गुलदार भाग गया। वन विभाग ने घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 11 May 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
भेटा गांव में प्रशासक के घर में घुसा गुलदार

रात भेटा गांव में शनिवार की गुलदार प्रशासक के घर में घुस गया। जिस कमरे में वह घुसा वहां उनकी पांच साल की बेटी और पत्नी सोए हुए थे। यहां बता दें कि माणा कभड़ा में गत दिनों गुलदार ने एक मासूम को निवाला बना लिया था। अभी वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में डेरा डाले हुए है। भेटा के प्रशासक उमेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे वह लघुशंका के लिए कमरे से बाहर निकले, लेकिन जब वह शौचालय से कमरे में जा रहे थे तब कमरे से गुलदार बाहर निकल रहा था।

यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो गुलदार नीचे की ओर भाग गया। इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पत्नी गंगा देवी और बेटी शिवांसी सकुशल थे। इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। उमेश ने बताया कि उन्होंने रात में ही वन विभाग के फोरेस्टर को घटना की जानकारी दी, लेकिन रविवार की सुबह नौ बजे तक वन विभाग का कोई कर्मचराी गांव में नहीं पहुंचा। उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके गांव से 100 मीटर की दूरी पर वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी, लेकिन उनके गांव तक आने की जहमत उन्होंने नहीं उठाई। इधर वन विभाग के रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद टीम को भेटा गांव भेज दिया है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है। उन्होंने भी लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। माणा कभड़ा में वन विभाग एक हफ्ते से गश्त कर रहा है। वहां तीन पिंजरे और आठ ट्रैप कैमारे लगाए हैं। ट्रैंकुलाइजर गन के साथ वन कर्मी तैनात हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।