भागलपुर : मुखेरिया में कल आएंगे सीएम, तैयारी अंतिम दौर में
भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड की खिरीबांध पंचायत के मुखेरिया गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पहला दौरा होने जा रहा है। यह घटना गांव और पंचायत के लोगों के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री...

भागलपुर। जगदीशपुर प्रखंड की खिरीबांध पंचायत में मुखेरिया गांव की किस्मत मंगलवार को चमकने वाली है। मुखेरिया गांव में पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कदम पड़ेंगे। इस गांव में पहली बार कोई मुख्यमंत्री आएगा। इसको लेकर सिर्फ गांव के ही नहीं, पंचायत के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं। यहां सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को देखने डीएम, एसएसपी, डीडीसी समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम पहुंची हुई है। हेलीपैड से लेकर सड़क तक का काम डीएम स्वयं देख रहे हैं। डीएम दोपहर बाद इंडोर स्टेडियम भी जाएंगे। यहां हो रहे बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सीएम खिलाड़ियों से मिलने जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।