किशोर वर्ग में बढ़ रहा मोबाइल का नशा हानिकारक: सुरजीता
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। साधवी सुरजीता भारती ने बताया कि युवा अवस्था में नशे का...

लखीमपुर, संवाददाता। पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज यूपी बोर्ड में नशा मुक्ति कार्यक्रम दिव्य ज्योति जागृति संस्थान बरेली द्वारा आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह, साधवी सुरजीता भारती संस्थान की कोआर्डिनेटर, सुलभा भारती, वन्दना भारती व शान्ति देवी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके की। साधवी सुरजीता भारती ने बताया कि बच्चों की अवस्था एक कच्चे घड़े की तरह है। यदि इसका ध्यान नहीं दिया तो इसका असर आपके कैरियर पर पड़ेगा। यह अवस्था युवा अवस्था कहलाती है युवा का उल्टा वायु होता है जो कि बहती है। क्योंकि वायु में ऊर्जा बहुत अधिक होती है यदि इस ऊर्जा को सही दिशा में नहीं लगाया तो यही वायु आंधी, तूफान बन जाती है।
नशा एक गम्भीर सामाजिक बुराई है। इससे इन्सान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट जैसे घातक पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है। इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि के साथ ही सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि किशोर वर्ग में, समाज में मोबाइल का नशा भी बहुत बड़ी समस्या है। प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।