UP Board New Marksheet Enhanced Durability and Security Features यूपी बोर्ड रिजल्ट के बाद अब हाईटेक मार्कशीट का इंतजार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUP Board New Marksheet Enhanced Durability and Security Features

यूपी बोर्ड रिजल्ट के बाद अब हाईटेक मार्कशीट का इंतजार

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर संवाददाता। 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं को नई तकनीक वाली मार्कशीट का इंतज़ार है। यह मार्कशीट टिकाऊ और सुरक्षित होगी, जिसमें नए सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 12 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड रिजल्ट के बाद अब हाईटेक मार्कशीट का इंतजार

लखीमपुर संवाददाता। 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट जारी होने के बाद अब छात्र-छात्राओं को अपनी नई तकनीक वाली हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट का इंतज़ार है। उम्मीद की जा रही है कि एक से दो सप्ताह के भीतर जिले में मार्कशीट पहुंच जाएगी। जिसके बाद सभी विद्यालयों में बोर्ड की मार्कशीटें वितरित होगी। बताया जा रहा है कि इस बार छात्रों को जो मार्कशीट मिलने जा रही है वह सिर्फ डिज़ाइन में ही नहीं बल्कि टिकाऊपन और सुरक्षा में भी पहले से काफी बेहतर होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार बोर्ड परीक्षा के बाद मिलने वाली मार्कशीट में बड़ा बदलाव किया है।

छात्रों को इस बार ए-फोर साइज की विशेष सामग्री से बनी टिकाऊ मार्कशीट मिलेगी, जो पानी, धूप और छांव के प्रभाव से सुरक्षित रहेगी। यह नई मार्कशीट न केवल फटने या भीगने से बचेगी, बल्कि इसके रंग और सुरक्षा फीचर भी इसे खास बनाएंगे। धूप में यह मार्कशीट हल्के लाल रंग में दिखाई देगी जबकि छांव में अपने सामान्य रंग में वापस लौट आएगी। इसके अलावा कुछ चिह्न ऐसे होंगे जो केवल अल्ट्रावायलेट लाइट में ही दिखेंगे, जिससे नकली प्रमाणपत्र बनाना नामुमकिन हो जाएगा। मार्कशीट की बनावट इस तरह की है कि उसमें ओवरराइटिंग या खुरचने जैसी छेड़छाड़ संभव नहीं होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड मार्कशीट मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।