Police Arrest Two Members of Robbery Gang in Aligarh Recover Stolen Items संशोधित---) ताबड़तोड़ लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर दबोचे, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPolice Arrest Two Members of Robbery Gang in Aligarh Recover Stolen Items

संशोधित---) ताबड़तोड़ लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर दबोचे

Aligarh News - फोटो: - सासनीगेट थाना पुलिस ने की कार्रवाई, कई घटनाओं को कबूला -

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 12 May 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
संशोधित---) ताबड़तोड़ लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर दबोचे

फोटो: - सासनीगेट थाना पुलिस ने की कार्रवाई, कई घटनाओं को कबूला - लूटे हुए दो मोबाइल, एक बैग, एटीएम, पर्स व 2100 रुपये बरामद अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ताबड़तोड़ लूट करने वाले गिरोह के दो शातिरों को सोमवार को सासनीगेट पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से लूटे हुए दो मोबाइल फोन, एक बैग, पर्स, एटीएम व 2100 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों ने कई घटनाओं को कबूला है। पांच मई को सासनीगेट क्षेत्र के आगरा रोड स्थित सिंघल धर्मकांटा के सामने एक व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन, बैग, एटीएम आदि लूट लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि सोमवार को इंस्पेक्टर विनोद कुमार की टीम ने मथुरा बाइपास रोड से चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम जंगलगढ़ी निवासी जीशान उर्फ हूसा व शाहजमाल निवासी सोहेल उर्फ पापी हैं। इनसे लूट का सामान व छिनैती में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की है। इसके अलावा आरोपियों ने फरवरी में भी एक मोबाइल लूटा था, जो बरामद हुआ है। जीशान पर 10 व सोहेल पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।