Lakhimpur Municipality Collaborates with Animal Lovers Society for Stray Animal Welfare एनिमल लवर्स सोसायटी की बैठक में पशुओं की सेवा का निर्णय, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Municipality Collaborates with Animal Lovers Society for Stray Animal Welfare

एनिमल लवर्स सोसायटी की बैठक में पशुओं की सेवा का निर्णय

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में स्ट्रीट एनिमल लवर्स सोसायटी ने नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव से मिलकर आवारा और पीड़ित पशुओं के कल्याण पर चर्चा की। संस्था ने घायल और बीमार पशुओं के इलाज और पुनर्वास के कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 12 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
एनिमल लवर्स सोसायटी की बैठक में पशुओं की सेवा का निर्णय

लखीमपुर, संवाददाता। पशु प्रेमी संस्था लखीमपुर स्ट्रीट एनिमल लवर्स सोसायटी ने नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव से मुलाकात कर नगर में आवारा और पीड़ित पशुओं के लिए किए जा रहे कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। संस्था के संस्थापक नूतन मिश्रा के साथ समाजसेवी सुरेंद्र तोलानी, नीरज केशवानी, मनमीत सिंह व गोलू जोशी मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने नगर में घायल, बीमार और बेसहारा पशुओं के इलाज, देखभाल और पुनर्वास से जुड़े कार्यों की जानकारी दी। नगर पालिका अध्यक्षा डॉ. इरा श्रीवास्तव ने संस्था के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए नगर पालिका की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान कपिल श्रीवास्तव ने भी संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सहयोग देने की बात कही। इस दौरान विजेंद्र कुमार सिंह, कपिल श्रीवास्तव, अरुण सिंह, डॉ. अरविंद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।