100 terrorists 11 airbases and honour BJP explain what Pakistan lost in Operation Sindoor 100 आंतकी, 11 एयरबेस और अपनी इज्जत... भाजपा ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर में पाक ने क्या-क्या खोया, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia News100 terrorists 11 airbases and honour BJP explain what Pakistan lost in Operation Sindoor

100 आंतकी, 11 एयरबेस और अपनी इज्जत... भाजपा ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर में पाक ने क्या-क्या खोया

भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान हमने सभी लक्ष्य पूरे किए। पाकिस्तान ने 100 आतंकी, 11 एयरबेस और अपनी इज्जत भी खो दी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
100 आंतकी, 11 एयरबेस और अपनी इज्जत... भाजपा ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर में पाक ने क्या-क्या खोया

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऐसा पराक्रम और अदम्य साहस दिखाया, जिसे 100 सालों तक याद रखा जाएगा। सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूद कर देश की जनता से किया गया वादा निभाया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पाकिस्तान ने न सिर्फ 100 से ज्यादा आतंकियों को खोया, बल्कि उसके 11 बड़े आतंकी ठिकाने भी मलबे में बदल दिए गए। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने अपनी इज्जत भी खो दी।

दुनिया ने देखी सेना की वीरता

संबित पात्रा ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “22 अप्रैल से 7 मई तक देश में आक्रोश का माहौल था। पुलवामा जैसे हमले की पुनरावृत्ति इस बार पहलगाम में हुई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी समय कहा था—‘मिट्टी में मिला देंगे, घुसकर मारेंगे’। और वही हुआ।” उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं—थल, जल और वायु—ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए पाकिस्तान के भीतर और पीओके में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 9 बड़े ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

आतंक के ठिकाने बर्बाद, 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए

संबित पात्रा ने बताया, “ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए 9 में से 5 आतंकी कैंप POK में और 4 पाकिस्तान के भीतर थे। इनमें से मुरिदके और बहावलपुर जैसे ठिकाने खास थे, जो आतंकी ट्रेनिंग, कट्टरपंथ फैलाने और हथियारों की ट्रेनिंग के बड़े केंद्र थे। यहीं से लश्कर और जैश जैसे संगठनों की कमान चलती थी।” उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों में रऊफ असहर भी शामिल है, जो जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार था और IC-814 विमान अपहरण मामले में भारत का वांछित था।

ये भी पढ़ें:परमाणु हथियारों तक पहुंच गया था भारत, नूर खान की तबाही में छिपा सीजफायर का राज?
ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान तनाव चलते बंद हुए 32 एयरपोर्ट फिर खुलेंगे, देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें:कर्ज लेकर खुश है पाकिस्तान, उधर भारत ने मालदीव को दे दी 420 करोड़ की सहायता
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का भरोसा नहीं, सीजफायर के बाद भी दिल्ली में हाई अलर्ट; क्या सावधानी
ये भी पढ़ें:भारत और पाक तनाव के बीच चीन की आर्मी का समुद्र में अभ्यास, पहली बार AI का यूज

पाकिस्तान ने अपनी इज्जत भी खोई

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “आज पूरे देश को गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए न सिर्फ आतंकवाद के अड्डों को तबाह किया गया, बल्कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। DGMOs ने कल खुद सामने आकर इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी है।” भाजपा ने इस मौके पर तीनों सेनाओं और उनके वीर जवानों को सलाम करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और सेना के अदम्य साहस ने यह असंभव कार्य संभव कर दिखाया।