Rathi Steel and Power Limited Share price below 50 rupee company in news 5 साल में करीब 650% चढ़ा भाव, अब कंपनी के हाथ लगी बड़ी सफलता, 50 रुपये से कम भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rathi Steel and Power Limited Share price below 50 rupee company in news

5 साल में करीब 650% चढ़ा भाव, अब कंपनी के हाथ लगी बड़ी सफलता, 50 रुपये से कम भाव

Rathi Steel and Power Limited Share price: आज राठी स्टील एंड पावर के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली। 50 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक का भाव बढ़ने की वजह एक सर्टिफिकेट मिलना है।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 12 May 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
5 साल में करीब 650% चढ़ा भाव, अब कंपनी के हाथ लगी बड़ी सफलता, 50 रुपये से कम भाव

Rathi Steel and Power Limited Share price: आज राठी स्टील एंड पावर के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली। 50 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक का भाव बढ़ने की वजह एक सर्टिफिकेट मिलना है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) से एक महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट मिला है। यह सर्टिफिकेट मिलना कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में बड़ी मदद करेगा।

बीएसई में सोमवार को कंपनी के शेयर 29.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद ये बीएसई में 30.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। 2.27 मिनट पर स्टॉक 29.99 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़ें:धमाकेदार लिस्टिंग से इस सस्ते IPO ने चौंकाया, पहले ही पैसा लगभग हुआ डबल

52 वीक हाई से 60 प्रतिशत सस्ता हुआ है शेयर

इस तेजी के बाद भी राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर अपने 52 वीक हाई 97.81 रुपये के लेवल से 60 प्रतिशत नीचे हैं। इस 52 वीक हाई के स्तर पर कंपनी के शेयर जुलाई 2024 में पहुंच गए थे। बता दें, राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड का 52 वकी लो लेवल 24.50 रुपये है।

ये भी पढ़ें:भारत के साथ हुए सीजफायर के बाद पाक शेयर बाजार ने ली राहत की सांस, 9% की तेजी

5 साल में 650 प्रतिशत चढ़ा शेयर

यह साल कंपनी के निवेशकों के लिए काफी उतार और चढ़ाव भरा रहा है। मई में अबतक यह स्टॉक 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, अप्रैल के महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 7.5 प्रतिशत गिरा था। हालांकि, इससे पहले मार्च के महीने में यह स्मॉल कैप स्टॉक 25 प्रतिशत चढ़ गया था। जिसकी वजह से 8 महीने से चले आ रहे गिरावट के दौर पर ब्रेक लग गया था। बता दें, बीते 5 साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को करीब 650 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

2011 के बाद कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड नहीं दिया है। आखिरी बार कंपनी की तरप से 0.30 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। कंपनी का मार्केट कैप 255.19 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।