धमाकेदार लिस्टिंग से इस सस्ते IPO ने चौंकाया, पहले ही पैसा लगभग हुआ डबल, अपर सर्किट पर स्टॉक
Srigee DLM IPO Listing: भारत और पाकिस्तान की बीच तनाव घटने का असर आज Srigee DLM के शेयरों पर दिखा। कंपनी ने स्टॉक मार्केट में धमाकेदार डेब्यू किया है। बीएसई एसएमई में यह आईपीओ 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 188.10 रुपये पर लिस्ट हुआ है।

Srigee DLM IPO Listing: भारत और पाकिस्तान की बीच तनाव घटने का असर आज Srigee DLM के शेयरों पर दिखा। कंपनी ने स्टॉक मार्केट में धमाकेदार डेब्यू किया है। बीएसई एसएमई में यह आईपीओ 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 188.10 रुपये पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 99 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव बीएसई में 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 197.50 रुपये पर पहुंच गया। जोकि इश्यू प्राइस से 99.49 प्रतिशत अधिक है। यानी इश्यू के जरिए जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए होंगे उनका पैसा लगभग दोगुना हो चुका है।
5 मई को खुला था आईपीओ
यह एसएमई आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 5 मई को खुल गया था। कंपनी का आईपीओ 7 मई तक खुला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 94 रुपये से 99 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,18,800 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
490 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
कंपनी का आईपीओ 490.93 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में कंपनी का आईपीओ 243.71 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 136.52 गुना और एनआईआई कैटगरी में आईपीओ 1534.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
आईपीओ का साइज 16.98 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयर जारी किया गया था। Srigee DLM ने 17.15 लाख शेयर जारी किए हैं।
क्या करती है कंपनी?
शुरुआती दिनों में Srigee DLM प्लास्टिक मॉल्डिंग्स का प्रोडक्शन करती थी। लेकिन समय के साथ Srigee DLM घरेलू उपकरण (home appliances) भी बनाने लगी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)