नहरों एवं माइनरों में पानी की जगह उड़ रही धूल
Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र की नहरों व माइनरों में पानी न आने के कारण यहां

क्षेत्र की नहरों व माइनरों में पानी न आने के कारण यहां धूल उड़ रही है। नहर व माइनर सूखे पड़े हैं। जिससे प्यासे गोवंश नहरों के पास पानी की तलाश में इस धूप व गर्मी में दिन भर चक्कर काट रहे हैं। पानी न मिलने से मवेशियों की कैसे बुझेगी प्पास इस बात को लेकर किसान परेशान दिख रहे हैं। वही कुछ किसानों ने जगह-जगह गड्डे खोदकर पानी भरने का प्रयास किये हैं। लेकिन रात्रिकालीन बिजली कटौती से यह कार्य भी लोग नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि डीजल की महंगाई के लिए यह कार्य होना असम्भव है। तीन घंटे में गड्ढा में भरा पानी पूरी तरह से सूख जाता है।
सब्जी की खेती करने वाले किसान रातभर तकवारी करने के बावजूद पानी की तलाश में घूम रहे गोवंशों से बोई गई अपनी सब्जी की फसल की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं। नहरों में पानी नहीं छोड़ें जाने से पूरे क्षेत्र मे सूखा जैसा नजारा दिख रहा है। क्षेत्रीय किसान बब्बू तिवारी, बबलू तिवारी, कमलेश तिवारी, पीयूष अभिषेक, ओंकारनाथ, राजेंद्र प्रसाद, काशी प्रसाद आदि किसानों का कहना है कि, नहरों में पानी नहीं होने से मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करने में दिक्कत उठानी पड़ रही है। जिससे क्षेत्रीय किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं । बताते चलें कि, वर्तमान समय में,हरदिहा रजबहा , इटवा राजबहा, सुजनी माइनर, सिरहिर माइनर,लोहरा पंप कैनाल पूरी तरह पानी रहित हैं और इनमें पानी की जगह धूल उड़ रही है। नहरों मे पानी न आने से हाहाकार मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।