Open Gyms in Rural Areas Become Abandoned After COVID-19 Health Initiative मुरहू के ओपेन जिम में अब खेलते हैं बच्चे, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOpen Gyms in Rural Areas Become Abandoned After COVID-19 Health Initiative

मुरहू के ओपेन जिम में अब खेलते हैं बच्चे

कोविड-19 महामारी के दौरान जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में ओपेन जिम स्थापित किए थे, लेकिन अब ये जिम कबाड़ बन चुके हैं। उपकरण टूट गए हैं और जंग लग गए हैं। स्थानीय लोग और प्रतिनिधि प्रशासन से इनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 12 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
मुरहू के ओपेन जिम में अब खेलते हैं बच्चे

मुरहू, प्रतिनिधि। कोविड-19 महामारी के दौरान जिला प्रशासन ने आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कई जगहों पर लाखों रुपये की लागत से ओपेन जिम की स्थापना करवाई थी। उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़े और लोग नियमित व्यायाम करें। लेकिन आज वही ओपेन जिम उपयोग में न आकर कबाड़ का रूप ले चुका है। न तो उनकी मरम्मत करवाई गई और न ही रख-रखाव की कोई योजना बनी। ब्लॉक परिसर, इंदिरा कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर लगे ओपेन जिम के अधिकांश उपकरण या तो टूट चुके हैं या जंग लग चुके हैं। स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि इन उपकरणों का उपयोग अब व्यायाम के लिए नहीं बल्कि बच्चों के खेल का साधन बन गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मॉर्निंग वॉकरों ने जताई नाराजगी: गनालोया के पंचायत समिति सदस्य रोशन लाल गंझू ने कहा कि प्रशासन ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर ओपेन जिम तो लगवाया, लेकिन उनकी देखरेख की कोई व्यवस्था नहीं की गई। वहीं मॉर्निंग वॉकर संजय बन्ने ने कहा कि पहले सुबह-शाम लोग इन जिमों का उपयोग करते थे, लेकिन अब आधे से अधिक उपकरण खराब हो चुके हैं, जिससे लोगों का आना-जाना बंद हो गया है। स्थानीय निवासी सुरेन्द्र महतो और शशि प्रसाद ने प्रशासन से मांग की कि इन जिमों की मरम्मत शीघ्र करवाई जाए, ताकि लोगों को पुनः इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि जिम की स्थिति नहीं सुधारी गई तो यह सरकारी राशि का दुरुपयोग ही साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।