सोने का भाव एक झटके में ₹2000 से अधिक गिरा, ₹94000 के करीब आया
Gold Silver Price 12 May: 24 कैरेट सोना आज 12 मई को एक झटके में ही 2023 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 94393 रुपये पर आज गया है। जबकि, चांदी 191 रुपये महंगी होकर 95917 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली।

Gold Silver Price 12 May: सीजफायर के बाद सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। 24 कैरेट सोना आज 12 मई को एक झटके में ही 2023 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 94393 रुपये पर आज गया है। जबकि, चांदी 191 रुपये महंगी होकर 95917 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली।
बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर वाला है।
इस साल सोना करीब 18653 रुपये और चांदी 9900 रुपये महंगी हो चुकी है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। सोना अपने ऑल टाइम हाई से 4707 रुपये सस्ता हो चुका है।
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 2015 रुपये सस्ता होकर 94015 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर को 1853 रुपये टूटकर 86464 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 1517 रुपये सस्ता होकर 70795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 1183 रुपये कम होकर 55220 रुपये पर आ गई है।
गिरावट के पीछे क्या हैं कारण
अमेरिका-चीन ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें बढ़ने तथा भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम से निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ने तथा सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग प्रभावित होने से अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई।
एमसीएक्स पर सोने का भाव 95,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो पिछले बंद भाव 96,518 रुपये पर था। सुबह एमसीएक्स सोने की कीमत 2,253 रुपये या 2.33% की गिरावट के साथ 94,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। एमसीएक्स चांदी की दर 578 रुपये या 0.60% की गिरावट के साथ 96,151 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से आशावादी संकेतों ने बाजार की आशंकाओं को कम कर दिया। स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.4% गिरकर 3,277.68 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1.9% गिरकर 3,281.40 डॉलर हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।