सोने-चांदी के फिर गिरे दाम, क्या ₹50000 तक आने का करें इंतजार
- Gold Silver Price 8 April: शेयर मार्केट में आज तेजी है, जबकि सर्राफा बाजारों में सोना और चांदी के भाव आज भी गिरे हैं। एक्सपर्ट्स कह रहे कि अभी जो गिरावट है वह टेंपरेरी है।
Gold Silver Price 8 April: शेयर मार्केट में आज तेजी है, जबकि सर्राफा बाजारों में सोना और चांदी के भाव आज भी गिरे हैं। सोमवार के बंद भाव 89085 रुपये की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 779 रुपये सस्ता होकर 88306 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 812 रुपये टूटकर 89580 रुपये किलो पर आ गई।
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड अब 776 रुपये सस्ता होकर 87952 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी 714 रुपये सस्ता होकर 80888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 18 कैरेट सोने का भाव आज 584 रुपये सस्ता होकर 66230 रुपये है। अप्रैल में सोने के भाव में जहां 812 रुपये की नरमी आई है, वहीं चांदी 11354 रुपये सस्ती हो गई।
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
क्या 50000 रुपये तक आ सकता है सोना
अजय केडिया के मुताबिक सोने-चांदी में जो गिरावट है, वो इक्विटी मार्केट के नुकसान को कम करने के लिए इस कीमती धातु में बिकवाली है। प्रॉफिट बुकिंग की वजह से ऐसा लग रहा था की 250 डॉलर की गिरावट होगी, जो हो चुकी है। दूसरी ओर सोने को सपोर्ट करने वाले फैक्टर्स अभी भी हावी हैं। जैसे जियोपॉलिटिकल टेंशन (युद्ध, तनाव),डी-डॉलराइजेशन (देश डॉलर से हटकर सोना खरीद रहे हैं), सेंट्रल बैंक और ETF की खरीदारी जारी है। शेयर बाजार में गिरावट है। वहीं,महंगाई और मंदी का डर भी सता रहा है। ऐसे में निवेशक सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर भागेंगे। अभी जो गिरावट है वह टेंपरेरी है। बहुत हद तक सोना 83000 से 84000 तक जा सकता है। इसके बाद यह ऊपर की ओर ही भागेगा।
₹95,000 तक पहुंच सकता है सोना
केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया कहते हें कि इतिहास गवाह है कि जब भी शेयर बाजार एक तिमाही में 20% से ज्यादा गिरता है, सोना जरूर चमकता है। केडिया के मुताबिक अगले 3 से 6 महीने में सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में $3200 और भारत में ₹94,000–₹95,000 तक पहुंच सकता है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।