रेखा झुनझुनवाला ने बेच डाले इस कंपनी के 1 लाख 90 हजार से अधिक शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹400 पर जाएगा भाव, खरीदो
- दलाल स्ट्रीट की दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में 8% तक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 319.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इधर, रेखा राकेश झुनझुनवाला ने बाजार स्टाइल रिटेल के 1.9 लाख से अधिक इक्विटी शेयर बेचे हैं।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर (Baazar Style Retail) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। दलाल स्ट्रीट की दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में 8% तक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 319.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इधर, रेखा राकेश झुनझुनवाला ने बाजार स्टाइल रिटेल के 1.9 लाख से अधिक इक्विटी शेयर बेचे हैं।
क्या है डिटेल?
नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, झुनझुनवाला ने लिस्टिंग के सिर्फ छह महीने में ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। 31 मार्च, 2025 तक रेखा झुनझुनवाला के पास बाजार स्टाइल रिटेल में 25,32,500 इक्विटी शेयर या 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह दिखाता है कि झुनझुनवाला ने जनवरी-मार्च 2025 की अवधि के बीच कंपनी के 1,90,620 इक्विटी शेयर बेचे हैं। 31 दिसंबर, 2024 तक उनके पास कंपनी में 27,23,120 इक्विटी शेयर या 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
शेयरों के हाल
मंगलवार को कारोबारी सेशन के दौरान बाजार स्टाइल रिटेल के शेयरों में 7.5 प्रतिशत की तेजी आई थी, लेकिन अंत में शेयर 2.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 303.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,250 करोड़ रुपये रहा। फरवरी 2025 में 52-सप्ताह के निचले स्तर 181.30 रुपये से 68 प्रतिशत की भारी गिरावट के बावजूद, यह अभी भी 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 430.95 रुपये से 30 प्रतिशत नीचे है। बता दें कि बाजार स्टाइल रिटेल ने सितंबर में आईपीओ के जरिए कुल 834.68 करोड़ रुपये जुटाए थे, जब कंपनी ने अपने शेयर 389 रुपये प्रति शेयर पर बेचे थे। शेयर वर्तमान में अपने आईपीओ प्राइस से 22 प्रतिशत नीचे उपलब्ध है। कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की मौजूदा हिस्सेदारी 82.70 करोड़ रुपये है और उन्होंने प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए अनिवार्य छह महीने के लॉक-इन के बाद अपने शेयर बेचे होंगे।
400 पर जाएगा भाव
जेएम ने शेयर पर 400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी। ब्रोकरेज ने कहा कि बाजार स्टाइल मजबूत रेवेन्यू और पीएटी बढ़ोतरी के साथ प्रमुख पॉजिटिव आउटलेयर है। हम अनुमान लगाते हैं कि बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज के कारण 30 बीपीएस वाईओवाई सकल मार्जिन संकुचन के बावजूद चौथी तिमाही में 110 बीपीएस वाईओवाई एबिटा मार्जिन विस्तार 3.3 प्रतिशत हो जाएगा।"
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।