शेयर और म्यूचुअल फंड पर लोन देगी अंबानी की यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹224 पर आया भाव
- Jio Financial Services shares: जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL) के शेयर में आज मंगलवार को गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक चढ़कर 224.80 रुपये पर बंद हुए हैं।

Jio Financial Services shares: जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL) के शेयर में आज मंगलवार को गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक चढ़कर 224.80 रुपये पर बंद हुए हैं। शेयरों में इस तेजी के पीछे कंपनी के कारोबार को लेकर एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, कंपनी ने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS) के सेक्टर में कदम रखा है। डीमैट एकाउंट में रखी सिक्योरिटीज जैसे की शेयर और म्यूचुअल फंड को गिरवी रखकर ग्राहक लोन ले सकेंगे और वह भी बिना उन्हें बेचे। कंपनी का दावा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और OTP-आधारित है।
क्या है डिटेल
जियो फाइनेंस ऐप के जरिए सिर्फ 10 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का लोन लिया जा सकेगा। बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की NBFC (नॉन बैंकिग फाइनेंशियल कंपनी) ब्रांच है जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL)। कंपनी इसे डिजिटल-फर्स्ट फाइनेंशियल सर्विस के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बता रही है। इसे ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें लोन अगेंस्ट शेयर्स और लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स जैसी सेवाएं शामिल हैं। लोन के लिए ब्याज दरें ग्राहक के पर्सनल रिस्क प्रोफाइल के अनुरूप होंगी। कंपनी ने इन्हें काफी कम रखने की कोशिश की है, ब्याज दरें 9.99% से शुरू होंगी। ये लोन अधिकतम तीन साल तक की अवधि के लिए होंगे और इनमें कोई फोरक्लोजर शुल्क नहीं लगेगा।
कंपनी ने क्या कहा?
जियो फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ कुसल रॉय ने कहा, "लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज का लॉन्च हमारी व्यापक डिजिटल स्ट्रैटेजिक का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के वित्तीय सेवाओं तक पहुंच के तरीके को बदलना है। यह लॉन्च वित्तीय सेवाओं को अधिक सुलभ, तेज और ग्राहक-केंद्रित बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।"जियो फाइनेंस ऐप के माध्यम से लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज के साथ होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी और कॉर्पोरेट फाइनेंसिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा जियो फाइनेंस ऐप वित्तीय सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला प्रदान करता है, जैसेकि यूपीआई पेमेंट, मनी ट्रांस्फर, बचत खाते, डिजिटल सोना, बीमा और निवेश पोर्टफोलियो ट्रैकिंग आदि।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।