अगलगी से घर जलकर राख
कांडी के कुरकुटा गांव में एक घर में आग लगने से वह पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के समय घर का मालिक सिराजुद्दीन अंसारी आग लगाकर फरार हो गया। आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों द्वारा बुझाने का प्रयास किया...

कांडी। थानांतर्गत कुरकुटा गांव में एक घर आग लगने से जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना मंगलवार दोपहर 3.30 बजे की है। आग इतना तेज था कि आग को बुझाया नहीं जा सका। घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर का मालिक सिराजुद्दीन अंसारी ने स्वयं से अपने घर में आग लगाकर कहीं फरार हो गया। उसकी पत्नी घटना के समय घर पर नहीं थी। वह रेहला गयी हुई है। घर से आग की लपटें निकलता देख गांव के लोग आग बुझाने के लिए पाइप वगैरह लेकर दौड़े। उसी समय घर मे रखा बड़ा गैस सिलिंडर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया। गैस सिलिंडर के फटने से घर का दीवार का ईंट फट कर लगभग 50 फीट दूर तक गया। आग बुझाने के लिए खड़े कुछ ग्रामीणों को चोट भी लगी है। कई घंटों तक घर से आग की लपटें निकल रहा था। सिराजुद्दीन के साला सद्दाम अंसारी के द्वारा चौकीदार व मुखिया को घटना की सूचना दी गई। आगजनी में कितना नुकसान हुआ उसका पता नहीं चल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।