House Burns to Ashes in Kurkuta Village Owner Fled After Allegedly Setting Fire अगलगी से घर जलकर राख, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsHouse Burns to Ashes in Kurkuta Village Owner Fled After Allegedly Setting Fire

अगलगी से घर जलकर राख

कांडी के कुरकुटा गांव में एक घर में आग लगने से वह पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के समय घर का मालिक सिराजुद्दीन अंसारी आग लगाकर फरार हो गया। आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों द्वारा बुझाने का प्रयास किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 9 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
अगलगी से घर जलकर राख

कांडी। थानांतर्गत कुरकुटा गांव में एक घर आग लगने से जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना मंगलवार दोपहर 3.30 बजे की है। आग इतना तेज था कि आग को बुझाया नहीं जा सका। घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर का मालिक सिराजुद्दीन अंसारी ने स्वयं से अपने घर में आग लगाकर कहीं फरार हो गया। उसकी पत्नी घटना के समय घर पर नहीं थी। वह रेहला गयी हुई है। घर से आग की लपटें निकलता देख गांव के लोग आग बुझाने के लिए पाइप वगैरह लेकर दौड़े। उसी समय घर मे रखा बड़ा गैस सिलिंडर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया। गैस सिलिंडर के फटने से घर का दीवार का ईंट फट कर लगभग 50 फीट दूर तक गया। आग बुझाने के लिए खड़े कुछ ग्रामीणों को चोट भी लगी है। कई घंटों तक घर से आग की लपटें निकल रहा था। सिराजुद्दीन के साला सद्दाम अंसारी के द्वारा चौकीदार व मुखिया को घटना की सूचना दी गई। आगजनी में कितना नुकसान हुआ उसका पता नहीं चल सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।