झंडा चौक से स्टेशन रोड तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
झुमरी तिलैया में नगर परिषद ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। ठेला-खोमचे वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लावारिस ठेले जब्त किए गए। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे सड़क पर दुकान नहीं...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद की ओर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर झंडा चौक से स्टेशन रोड तक सड़क किनारे कब्जा जमाए ठेला-खोमचे वालों व अस्थायी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार के नेतृत्व मे अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई। प्रशासन की टीम जैसे ही झंडा चौक पहुंची, ठेला-खोमचे वालों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान चार लावारिस ठेले जब्त कर लिए। साथ ही दुकानदारों व ठेला चालकों को निर्देश दिया गया कि वे बुधवार से सड़क छोड़कर ही दुकान लगाएं। नियम तोड़ने पर उनका सामान जब्त कर आर्थिक दंड लगाया जाएगा। अधिकारी मंगलवार को पूरे अभियान के दौरान लगातार दुकानदारों को समझाते व चेतावनी देते नजर आए। प्रशासन ने साफ कहा कि अब नगर क्षेत्र में अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर राजू राम, दुलारचंद, बलराम सहित होमगार्ड के जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।